
Varanasi News
Varanasi News : मंडुआडीह थानाक्षेत्र के चांदपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम पर डिलीवरी ब्वॉय बन कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाले दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गोरखपुर निवासी दोनों हम उम्र ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर नौकरी हासिल की थी ताकि उन्हें कोई पकड़ न सके पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उन्हें थानाक्षेत्र के मड़ौली से गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाख से अधिक के सामान बरामद किए हैं।
कृष्ण और विशाल के दिमाग ने पुलिस को भी चकराया
इस सम्बन्ध में मंडुआडीह थाने पर घटना का खुलासा करते हुए एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ने बताया कि फ्लिपकार्ट के गोदाम के स्थानीय मैनेजर ने विनीत श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि दो हम उम्र युवकों ने लाखों के सामान और डिलवरी के पैसे हड़प लिए और लापता हैं। इसपर मंडुआडीह थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ने छानबीन शुरू की तो दोनों का आधार कार्ड फर्जी निकला।
मुखबिर ने दी सूचना
एसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर मड़ौली से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी कृष्ण मोहन गौंड (25) और विशाल कुमार (25) दोनों गोरखपुर के रहने वाले हैं और जून में ही वाराणसी में ही एक होटल में आकर रुके थे।
ये हुआ बरामद
एसीपी ने बताया कि दोनों ने चांदपुर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ऑफिस में फर्जी आधार कार्ड लगाकर डिलीवरी ब्वॉय का काम करने लगे। लगभग सप्ताह भर बाद डिलीवरी के सामानों के रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गयें। सोमवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों ने लालच में इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 1 लाख 52 हजार के फ़ोन और अन्य सामान बरामद कर लिए।
Published on:
27 Jun 2023 08:18 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
