scriptशादी का मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, वजह जानकर हैरान रह गए लोग | varanasi news: groom ran away from the wedding hall, people were surprised to know the reason | Patrika News
वाराणसी

शादी का मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, वजह जानकर हैरान रह गए लोग

varanasi news:
यूपी के वाराणसी में एक शादी के दौरान दूल्हे की हरकत ने सबको हैरान कर दिया। अचानक शादी के मंडप से दूल्हा उठा और भाग गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। काफी प्रयास के बाद भी शादी नहीं हो सकी।

वाराणसीDec 06, 2024 / 10:00 am

Krishna Rai

varanasi news
Varanasi news: गाजीपुर के भदौरा निवासी अजय कुमार जायसवाल ने अपनी बेटी की शादी चितईपुर के विशाल जायसवाल से तय की थी। चार दिसंबर को दोनों की शादी होने वाली थी। शादी समारोह का आयोजन वाराणसी में किया गया था। दोनों पक्ष के लोग जुटे थे। शादी की रस्में शुरू हुईं और जयमाला के बाद अचानक मंडप से दुल्हा फरार हो गया। दूल्हे ने जाते समय अपनी दुल्हन से कहा कि अगर कार नहीं मिली तो मैं शादी नहीं करूंगा।
लडक़ी के पिता ने कार देने से किया इंकार
दुल्हन के पिता अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि जयमाला के बाद ही दूल्हे ने मेरी बेटी से कार की मांग की थी। जैसे ही मेरी बेटी ने यह बात मुझे बताई मैंने तुरंत कार देने से मना कर दिया था। इसके बाद भी दूल्हा कार देने की जिद पर अड़ा था, लेकिन मेरे साफ मना करने पर वह मंडप छोडक़र भाग गया। दूल्हा विशाल के रिश्तेदारों ने उसे और उसके पिता को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं माना।
दूल्हे के पक्ष ने नहीं लौटाई रकम और गिफ्ट
लडक़ी के पिता ने लाख प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने लडक़े वालों से अपना दिया हुआ पैसा और उपहार वापिस मांगा। लडक़े वालों ने उसे भी देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि उन्होंने लडक़े वालों को साढ़े छह लाख रूपए बैंक खाते में दिए हैं और लगभग १२ लाख रूपए का नकद और सोने के अभूषण दिए गए गए हैं।

Hindi News / Varanasi / शादी का मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, वजह जानकर हैरान रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो