दुल्हन के पिता अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि जयमाला के बाद ही दूल्हे ने मेरी बेटी से कार की मांग की थी। जैसे ही मेरी बेटी ने यह बात मुझे बताई मैंने तुरंत कार देने से मना कर दिया था। इसके बाद भी दूल्हा कार देने की जिद पर अड़ा था, लेकिन मेरे साफ मना करने पर वह मंडप छोडक़र भाग गया। दूल्हा विशाल के रिश्तेदारों ने उसे और उसके पिता को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नहीं माना।
लडक़ी के पिता ने लाख प्रयास किया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने लडक़े वालों से अपना दिया हुआ पैसा और उपहार वापिस मांगा। लडक़े वालों ने उसे भी देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि उन्होंने लडक़े वालों को साढ़े छह लाख रूपए बैंक खाते में दिए हैं और लगभग १२ लाख रूपए का नकद और सोने के अभूषण दिए गए गए हैं।