23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने एलपीजी टैंकर में मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत, लीक हो रही एलपीजी

Varanasi News : इस समय एनएचआई के यातयात पर्यवेक्षक एलपीजी कैप्सूल को रामनगर रामलीला मैदान में शिफ्ट करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एलपीजी के अधिकारी मौके पर आ रहे हैं। इसमें हल्का लीकेज हो रहा है, जो ज्यादा रिस्की नहीं है।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : वाराणसी के नेशनल हाइवे पर रामनगर थानाक्षेत्र के भीटी इलाके में तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े एलपीजी कैप्सूल में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेलर के केबिन के परखचे उड़ गए। केबिन में फंसकर उसके ड्राइवर की मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे एनएचआई के रेस्क्यूअर्स ने जेसीबी से ट्रेलर को एलपीजी कैप्सूल से अलग किया। इस टक्कर में एलपीजी गैस के कैप्सूल में भी लीकेज हो गया है, जिसे इस समय एनएचआई के रेस्क्यूअर्स हटवाने में लगे हुए हैं।

वेस्ट बंगाल से आ रहा था ट्रेलर

एनएचआई के यातयात पर्यवेक्षक के डी मौर्या ने patrika.com को बताया कि वेस्ट बंगाल का ट्रेलर संख्या WB 71 B 8286 तेज रफ्तार से चंदौली से वाराणसी की तरफ जा रहा था। इस दौरान उसने एलपीजी कैप्सूल गाड़ी संख्या UP 83 D 9352 में पीछे से टक्कर मार दी। रामनगर थानाक्षेत्र के भीटी इलाके में हुए इस एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची एनएचआई की टीम

घटना की सूचना पर मौके पर रामनगर थाने की पुलिस और एनएचआई के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम पहुंची और सबसे पहले दोनों गाड़ियों को अलग कराया गया। इस घटना में ट्रेलर के केबिन के परखचे उड़ गए थे। इस एक्सीडेंट में स्टेयरिंग में फसने से ट्रेलर के ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ड्राइवर के शव क्षत-विक्षत हो गया था।

केबिन को काटकर निकाला गया शव

एनएचआई के रेस्क्यूअर्स ने शव को बाहर निकला जिसे पुलिस ने मोर्चरी भेजवाया है। फिलहाल पुलिस ड्राइवर की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। वहीं इस हादसे के बाद गैस कैप्सूल का ड्राइवर मौके से फरार है। एनएचआई के अधिकारियों के अनुसार सम्भवता नींद आने से यह हादसा हुआ है।