
Varanasi Accident
Varanasi News : वाराणसी के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के नेशनल हायवे पर प्रयागराज से आ रही एक बस बाइक सवार को बचाने के में हादसे का शिकार हो गयी। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराई जिससे ड्राइवर और कंडक्टर बस के केबिन में फंस गए। एक्सीडेंट के बाद पहुंचे लोगों ने दोनों को निकलने की कोशश की बार कामयाब नहीं हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
रखौना गांव के पास हुआ हादसा
रविवार को मिर्जामुराद रखौना गांव के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में प्रयागराज से आ रही बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी। इस टक्कर में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार ड्राइवर और क्लीनर बस के केबिन में फंस गए। बस का चालक धर्मेंद्र (36 वर्ष) और कंडक्टर विजय कुमार (28 वर्ष) बस में फंसा देख ग्रामीणों ने उन्हें निकालने की कोशिश की पर सफल नहीं हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को ट्रक से अलग करवाकर बड़ी मशक्कत से उन्हें बाहर निकाला।
गंभीर अवस्था में भेजे गए अस्पताल
पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई हुई। फिलहाल बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।
Updated on:
06 Aug 2023 08:17 pm
Published on:
06 Aug 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
