
Varanasi News : विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन पर दिल्ली में इंजेक्शन हमला, जांच को गया सैम्पल
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद-शृंगार गौरी वाद में प्रमुख पैरोकार विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर बीती रात दिल्ली में इंजेक्शन हमला हुआ है। जितेंद्र सिंह के अनुसार रात में जब वह बीती रात घर से निकलकर पार्क में टहलने के लिए जा रहे थे उसी समय कुछ लोग आये और बांह में इंजेक्शन लगाकर वहां से भाग गए। फिलहाल जितेंद्र सिंह का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुआ और सैम्पल जांच के लिए भेजा है एक हफ्ते बाद जांच रिपोर्ट सामने आएगी।
पार्क में टहलने जाते समय हुई घटना
इस सम्बन्ध में जितेन्द्र सिंह बिसेन ने बताया कि वो रोज की तरह रात का खाना खाकर घर से बाहर पार्क में टहलने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग आये और मेरे हाथ में इंजेक्शन लगाकर चले गए। इसपर मुझे बेचैनी होने लगी तो तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने चेकअप किया है। शरीर में अभी भी कंपन और घबराहट महसूस हो रही है।
डॉक्टर्स ने दी जानकारी
इस सम्बन्ध में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि हमने जितेंद्र सिंह बिसेन का चेकअप किया गया है और जांच के लिए ब्लड सैम्पल लिया गया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। सम्भवता कोई दवा या वायरस भी हो सकता है। एक हफ्ते बाद जब रिपोर्ट आएगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बॉडी में कुछ इंजेक्ट भी किया गया या नहीं।
Published on:
19 Apr 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
