वाराणसी

Varanasi News : आईआईटी-बीएचयू के मैथमैटिक्स रिसर्च स्कॉलर ने की आत्महत्या, हास्टल में लटकता मिला शव

Varansi News : कुलदीप पढ़ाई में मेधावी था और मैथमैटिक्स पर रिसर्च कर रहा था। उसके दोस्तों के अनुसार हर समय सबको हंसाने वाला कुलदीप ऐसे चला जाएगा सोचा नहीं था।

2 min read
Jun 26, 2023

Varanasi News : IIT-BHU के मैथमैटिक्स रिसर्च स्कॉलर ने बीती रात अपने हास्टल के रूम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कुलदीप सिंह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। छात्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से ही कमरे का दरवाजा तुड़वाया और अंदर घुसी तो कुलदीप पंखे के सहारे लटक रहा था। पुलिस के अनुसार परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह समाने आ सकेगी।

आईआईटी-बीएचयू के एसएन बोस हास्टल में रहता था कुलदीप

मैथमैटिक्स का मेधावी छात्र कुलदीप एसएन बोस हास्टल के कमरा नंबर 88 में रहता था। रविवार की रात उसका रूम पार्टनर यशवीर आया और उसने दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला अंदर की लाइट भी बंद थी। उन्होंने छात्र कुलदीप के फोन पर फोन किया पर वह भी नहीं उठा तो अनहोनी के शक में हास्टल वार्डन को सूचना देते हुए पुलिस को सूचना दी।

बीएचयू चौकी प्रभारी ने तोड़वाया दरवाजा

मौके पर पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी बीएचयू ने वहां मौजूद कुलदीप के दोस्तों से ही दरवाजा तोड़वाया। कमरे के अंदर मेधावी कुलदीप गमछे का फंदा बनाकर लटका हुआ था।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, परिजनों का इंतजार

एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि रिसर्च स्कॉलर ने बीएचयू हास्टल में सुसाइड की है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। छात्र के रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में परिजनों से बात कर आत्महत्या की वजह जानी जाएगी।

8 महीने पहले हुई थी शादी, खत्म होने वाली थी फेलोशिप

कुलदीप के दोस्तों ने बताया कि उसकी शादी बीते नवंबर माह में हुई थी। मिलनसार और मेधावी कुलदीप का रिसर्च पूरा होने वाला था और उसकी फेलोशिप भी अगले महीने पूरी होने वाली थी। उसने क्यों ऐसा कदम उठाया यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल सभी परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

Published on:
26 Jun 2023 07:59 am
Also Read
View All

अगली खबर