23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : जंगमबाड़ी में हुआ कराहा पूजन, बच्चों को लगाई गई खौलती खीर, गर्म दूध से नहाता रहा मन्नू भगत, आग में डाल दिया सिर

Varanasi News : जंगमबाड़ी तेलियाना अखाड़े के पास हुई कराहा पूजन में आस्थावान मन्नू भगत को खौलती खीर से नहाते देखते रहे और श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते रहे।

3 min read
Google source verification
Varanasi News

,,Varanasi News

Varanasi News : क्या आप ने कभी किसी को गर्म खौलते दूध या खीर से नहाते देखा है? बच्चों के शरीर पर गर्म खौलता तेल मलते और उनके चेहरे पर गर्म खीर मलते देखा है? तो आइये आप को आज हम इस खबर में वो सब दिखाएंगे और बताएंगे जो काशी के जंगमबाड़ी तेलियाना तेलीबाड़ी अखाड़े में हुआ। श्रीकृष्ण कराहा पूजन में आस्थावानों का रेला उमड़ा। यहां कराहा पूजन कर रहे मन्नू भगत ने कई आश्चर्यचकित करने वाले काम किए। खौलती खीर और दूध से नहाया, अपना सिर आग में डाल दिया, चिल्ला रहे बच्चे के मुंह पर खौलती खीर मली तो दो बच्चों की पीठ पर गर्म कड़ाही से खौलता तेल निकालकर लगाया और आस्थावान हर हर महादेव और जय श्रीकृष्ण के नारे लगाते रहे।

भक्तों की मौजूदगी में चलता रहा कराहा पूजन

जंगमबाड़ी स्थित तेलियाना तेलीबाड़ी अखाड़े पर रविवार को आस्थावानों का हुजूम उमड़ा था। मौका था श्रीकृष्ण कराहा पूजन का। सुख-समृद्ध और परिवार में सुख शान्ति के लिए इस पूजा का आयोजन किया गया था। कराहा पूजन की शुरुआत भगवान् कृष्ण की आराधना और पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। इसके बाद कराहा पूजन करने वाले मन्नू भगत ने खीर, खौलते दूध से नहाया तो अग्नि देव को प्रसन्न करने के लिए अपना सिर आग में डाल दिया।

बच्चों के चेहरे पर लगाईं खीर, पीठ पर डाला खौलता तक

इस दौरान मन्नू भगत ने कई बच्चों को खौलती खीर लगाईं और कई की पीठ पर गर्म तेल भी लगाया। गोद में बच्चा खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा पर मन्नू भगत ने उसे बगल में दबाकर चहरे पर खौलती खीर मल दी। वहीं एक लड़के को खीर उठाकर माथे पर लगाने को कहा लड़का डरा तो खुद करके दिखाया।

समाज के कल्याण के लिए हुए पूजा

इस कराहा पूजन के बारे में जंगमबाड़ी के पूर्व पार्षद गोपाल यादव ने बताया कि अखाड़े के पास आज श्रीकृष्ण कराहा पूजा आज संपन्न हुई है। यह पूरे समाज के भलाई के लिए यह पुरानी परंपरा संपन्न कराई गई है। इससे पूरे समाज में शुद्धता आएगी। इससे पूरे समाज में सभी लोगों की आफत और विपत्तियां हर जाएंगी लिए इसका आयोजन किया गया है। तीन घंटे तक चले इस अनुष्ठान में पांच ब्राह्मणों के साथ बच्चा यादव, राधेश्याम यादव, कन्हैया दुबे केडी, पिंटू यादव, सत्यनारायण यादव और गोपाल यादव मौजूद रहे। मन्नू भगत ने बताया कि इस पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती है और अच्छी बरसात होती है।