16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kashi Vishwanath Dham: अब पर्ची की जगह आरएफआईडी कार्ड से होंगे महादेव के दर्शन, समय और समाप्ति की तिथि रहेगी दर्ज

Varanasi News : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन में पिछले दिनों फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। अब बाबा के सुगम दर्शन करने के लिए पर्ची की जगह आरएफआईडी कार्ड दिया जाएगा। प्रयोग सफल रहा तो इसे दैनिक दर्शनार्थियों पर भी लागू किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : महादेव के धाम श्रीकाशी विश्वनाथ में अब कोई श्रद्धालुओं से सुगम दर्शन के नाम पर छल नहीं कर सकेगा। वाराणसी प्रशासन अब सुगम दर्शन को आसान बनाने के लिए पर्ची की जगह आरएफआईडी कार्ड की व्यवस्था करने जा रहा है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा के अनुसार, 15 जून से इसकी शुरुआत की जाएगी।

पर्ची की जगह मिलेगा आरएफआईडी कार्ड

देवाधिदेव महादेव के दरबार में सुगम दर्शन अब और आसान होगा। सुगम दर्शन में अब श्रद्धालुओं को बारकोड पर्ची की जगह अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड से श्रद्धालु की स्थित मंदिर प्रशासन को पता चलती रहेगी। वह मंदिर में कहां है यह भी पता चलेगा। कमिश्नर कौशल राज शर्मा के अनुसार कार्ड एक्टिवेट होने के बाद मंदिर में गेट नंबर चार से प्रवेश मिलेगा। वहां जांच के बाद तीन अन्य जगह जांच की व्यवस्था रहेगी।

ऑनलाइन बुकिंग कराएंगे, डेस्क से मिलेगा कार्ड

सुगम दर्शन सुविधा का लाभ ऑनलाइन लेने वाले लोगों को भी पहले मंदिर हेल्प डेस्क पहुंचकर अपने कार्ड कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद उन्हें मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुगम दर्शन में यदि यह प्रयोग सफल रहा तो दैनिक दर्शन में भी यह व्यवस्था जारी की जाएगी।

दर्शन के बाद वापस करना होगा कार्ड

शासन द्वारा जारी ये कार्ड रेडियो फिक्वेंसी से जुड़े होंगे। कार्ड के जरिए सुगम दर्शन पर आए सभी दर्शनार्थियों की जानकारी मिलती रहगी। हर समय कितने दर्शनार्थी सुगम दर्शन कर रहे हैं। इसकी भी सटीक जानकारी मिलेगी। जैसे ही कार्ड एक्टिव होगा मंदिर में कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगी। दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं को हेल्प डेस्क पर ये कार्ड वापस करने होंगे।

दर्ज होगी जारी और खत्म होने की डेट

मंदिर प्रशासन के अनुसार इस कार्ड की सिमित अवधि होगी। यह कार्ड दो घंटे के लिए एक्टिव होगा। इसपर जारी करने और समाप्ति की तिथि और समय अंकित होगा। समय बीतने के बाद कार्ड स्वतः निष्क्रिय हो जाएगा। धाम के अंदर बेन गेस्ट हाउस में रुकने वाले और दुकानदारों के कार्ड की अवधि तीन दिन होगी।

जी-20 के मेहमानों के लिए जारी होगी व्यवस्था

वाराणसी में जी-20 की अगली बैठक 11 से 13 तक आयोजित है। इस आयोजन में अन्य देशों के विकास मंत्री वाराणसी आ रहे हैं। ये सभी बाबा विश्वनाथ के धाम भी जाएंगे। इस सम्मेलन की शुरुआत के पहले पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मशीन मंगवाई ही जो धाम में लगाईं जाएगी और सम्मेलन के बाद इन्हे सुगम दर्शन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए मंदिर के मुख्य द्वार और अंदर कार्ड रीडर भी लगाया जाएगा।