
Varanasi News : विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ाए 11 लाख के पेन किलर इंजेक्शन
वाराणसी। पश्चिम बंगाल से वाराणसी पहुंची नशे की खेप को जीआरपी कैंट ने रविवार को पकड़ लिया। यह नशे की खेप पेन किलर इंजेक्शन के रूप में है। जीआरपी की सूचना पर पहुंचे ड्रग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये अमूमन एक पेन किलर है लेकिन नशे के लती इसे नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल जीआरपी ने 49 बॉक्स से पकड़े गए कुल 1 लाख 47 हजार वायल इंजेक्शन को ड्रग विभाग को सौंप दिया है। यह माल पार्सल में बुक किया गया था।
वेस्ट बंगाल से लोड हुआ था माल
इस सम्बन्ध में जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि प्रयागराज-पश्चिम बंगाल एक्सप्रेस रविवार को जब स्टेशन पहुंची तो उसके पार्सल यान से 49 बॉक्स उतारे गए। इन बॉक्स पर शक हुआ तो इसकी लिस्ट मंगाई गयी। पता चला कि इन बॉक्स में इंजेक्शन है। इन्हे वेस्ट बंगाल की फार्मा कम्पनी ने लोड करवाया है।
अंजनिया फर्म का है माल
हेमंत सिंह ने बताया कि यह माल वाराणसी की अंजनिया फर्म के नाम से आया था। इसपर लिस्ट से नंबर निकालकर उन्हें जीआरपी थाने बुलाया गया, लेकिन उन्होंने व्यस्तता के कारण आने में असमर्थता जताई और कुछ डॉक्यूमेंट्स व्हाट्सप्प किये। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उन कागजों से संशय और गहरा गया।
नशे के लिए होता है इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि इसपर ड्रग विभाग को सूचना दी और सभी 49 पैकेट्स को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे ड्रग विभाग की टीम ने बॉक्स से मिले इंजेक्शन की जांच कर बताया कि ये पेन किलर इंजेक्शन है जिसे अत्यधिक दर्द में लगाया जाता है लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल नशे के लिए भी करते हैं।
11 लाख है मार्केट वैल्यू
ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश ने बताया कि जीआरपी द्वारा जब्त इंजेक्शन का नाम बिप्रेनोरफाइन है। यह पेन किलर इंजेक्शन है। जब्त किये हुए 1 लाख 47 हजार वायल इंजेक्शन की कुल मार्केट वैल्यू 11 लाख है। इस इंजेक्शन का काफी लोग मिसयूज करते हुए इस्तेमाल करते हैं।
मामले की हो रही जांच
जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि दवा को सीज करते हुए ड्रग विभाग को सौंपा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसे ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
Published on:
27 Mar 2023 06:46 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
