26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News: दुकानों पर बिक रहे लंगूर, कीमत 500 से 1000 तक, लेने वालों की लग रही भीड़

Varanasi News: वाराणसी में दुकानों में तो 'लंगूर' टंगे दिख ही रहे हैं, घरों की छतों पर भी ये बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi news

वाराणसी में बंदरों के चोट पहुंचाने के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं।

Varanasi News: शहरों और कस्बों में बंदरों की वजह लोग खूब परेशान हैं। वाराणसी में तो कई इलाकों में घरों की छतों पर पूरी तरह से बंदरों का कब्जा है। बंदरों सूखते पकड़े फाड़ देते हैं तो पानी की टंकी को भी तोड़ते हैं। इतना ही नहीं कई बार बच्चों को भी चोट पहुंचा देते हैं। बंदरों के आतंक के परेशान वाराणसी के लोग अब लंगूर लेकर आए हैं। ये लंगूर असली नहीं बल्कि नकली हैं। लंगूरों के ये कटआउट लोग घरों की छतों और दुकानों के बाहर लगा रहे हैं। इससे बंदरों को भगाने में आसानी हो रही है। इसे देखते हुए इनकी बिक्री भी बढ़ गई है।


असली लंगूर समझकर भाग जाते हैं बंदर
वाराणसी के इलाकों खासतौर से पुराने शहर में बंदरों का काफी आतंक है। सामान उठाने के साथ-साथ बंदरों की वजह से लगातार लोगों को चोटें भी लग रही हैं। इससे परेशान लोगों ने बाजार से लाकर लंगूर का कटआउट छतों पर और बालकनी में लगा दिया है। बंदर इसे असली समझते हैं और भाग जाते हैं। ऐसे में कटआउट काफी कारगर साबित हो रहा है। दुकानदार कई साइज में लंगूर के कटआउट बेच रहे हैं। इन कटआउट की कीमत 500 से एक हजार रुपए तक है। बंदरों से परेशानी को देखते हुए काफी लोग कटआउट लेने पहुंच रहे हैं।


यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: दूसरे चरण की ऐसी सीट जहां चेयरमैन ही नहीं वार्ड मेंबर भी चुने गए निर्विरोध, BJP के सामने जिसने भरा पर्चा, वो हो गया गायब