
वाराणसी में बंदरों के चोट पहुंचाने के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं।
Varanasi News: शहरों और कस्बों में बंदरों की वजह लोग खूब परेशान हैं। वाराणसी में तो कई इलाकों में घरों की छतों पर पूरी तरह से बंदरों का कब्जा है। बंदरों सूखते पकड़े फाड़ देते हैं तो पानी की टंकी को भी तोड़ते हैं। इतना ही नहीं कई बार बच्चों को भी चोट पहुंचा देते हैं। बंदरों के आतंक के परेशान वाराणसी के लोग अब लंगूर लेकर आए हैं। ये लंगूर असली नहीं बल्कि नकली हैं। लंगूरों के ये कटआउट लोग घरों की छतों और दुकानों के बाहर लगा रहे हैं। इससे बंदरों को भगाने में आसानी हो रही है। इसे देखते हुए इनकी बिक्री भी बढ़ गई है।
असली लंगूर समझकर भाग जाते हैं बंदर
वाराणसी के इलाकों खासतौर से पुराने शहर में बंदरों का काफी आतंक है। सामान उठाने के साथ-साथ बंदरों की वजह से लगातार लोगों को चोटें भी लग रही हैं। इससे परेशान लोगों ने बाजार से लाकर लंगूर का कटआउट छतों पर और बालकनी में लगा दिया है। बंदर इसे असली समझते हैं और भाग जाते हैं। ऐसे में कटआउट काफी कारगर साबित हो रहा है। दुकानदार कई साइज में लंगूर के कटआउट बेच रहे हैं। इन कटआउट की कीमत 500 से एक हजार रुपए तक है। बंदरों से परेशानी को देखते हुए काफी लोग कटआउट लेने पहुंच रहे हैं।
Updated on:
07 May 2023 01:30 pm
Published on:
07 May 2023 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
