27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : गंगा के जलस्तर में घटाव के बाद मोटर बोट के संचालन की मिली अनुमति, ये हैं शर्तें ?

Varanasi News : गंगा के जल बढ़ाव के बाद सभी नावों का संचालन रुका हुआ है। कई शर्तों के बाद आज वाराणसी पुलिस ने मोटर बोट के संचालन की अनुमति दी है। अभी भी हाथ से चलने वाली नाव का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटने के बाद स्थिर है। ऐसे में जला पुलिस और नाविक समाज की आपसी सहमति के बाद मोटर बोत के संचालन की अनुमति दे दी गयी है। जल पुलिस ने यह अनुमति सशर्त दी है। 50 लोगों की क्षमता वाली मोटर बोट में सिर्फ 25 लोगों को ही बैठाने की अनुमति होगी वो भी बिना लाइफ जैकेट के कोई भी सवारी नहीं होगी। बता दें कि गंगा में नौका संचालन के रुकते साथ ही काशी के पर्यटन को धक्का पहुंचता है।

मिली मोटर बोट को अनुमति

इस समबन्ध में एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा में नौका संचालन पर सम्पूर्ण रोक लगा दी गयी थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे से जलस्तर मेब घटाव दर्ज किया गया है। ऐसे में पिछले कई दिनों से मोटर बोट का संचालन बहाल करने की मांग कर लोगों के साथ जल पुलिस थाने में वाराणसी पुलिस की बैठक हुई, जिसमें मोटर बोट संचालन की अनुमति दी गयी है। सभी मोटर बोट क्षमता से आधे पर चलाई जाएगी।