
Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटने के बाद स्थिर है। ऐसे में जला पुलिस और नाविक समाज की आपसी सहमति के बाद मोटर बोत के संचालन की अनुमति दे दी गयी है। जल पुलिस ने यह अनुमति सशर्त दी है। 50 लोगों की क्षमता वाली मोटर बोट में सिर्फ 25 लोगों को ही बैठाने की अनुमति होगी वो भी बिना लाइफ जैकेट के कोई भी सवारी नहीं होगी। बता दें कि गंगा में नौका संचालन के रुकते साथ ही काशी के पर्यटन को धक्का पहुंचता है।
मिली मोटर बोट को अनुमति
इस समबन्ध में एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा में नौका संचालन पर सम्पूर्ण रोक लगा दी गयी थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे से जलस्तर मेब घटाव दर्ज किया गया है। ऐसे में पिछले कई दिनों से मोटर बोट का संचालन बहाल करने की मांग कर लोगों के साथ जल पुलिस थाने में वाराणसी पुलिस की बैठक हुई, जिसमें मोटर बोट संचालन की अनुमति दी गयी है। सभी मोटर बोट क्षमता से आधे पर चलाई जाएगी।
Published on:
27 Jul 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
