21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : पीएचडी स्कालर छात्रा ने BHU हास्टल में काटी हाथ की नस, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के न्यू पीएचडी गर्ल्स हास्टल में पीएचडी स्कालर छात्रा के हाथ की नस काटने से हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना तब मिली जब स्कालर के दोस्त को उसके घर से फोन आया कि वो फोन नहीं उठा रही है, जब छात्र हास्टल पहुंचे तो वह लहूलुहान थी जिसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया।

2 min read
Google source verification
Varanasi BHU News

Varanasi BHU News

Varanasi News : बीएचयू के कला संकाय की वी वॉक की पीएचडी छात्रा ने छात्रावास में अपने हाथ की नस काट ली जिससे हड़कंप मचा रहा। बुधवार की दोपहर हुई इस घटना का खुलासा शाम में हुआ। हाथ की नस काटने की सूचना पर पहुंचे सहपाठियों और वार्डन ने तत्परता दिखाते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया जहां उसकी हालत स्थिर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा ने डेढ़ साल पहले पीएचडी में एडमिशन लिया था पर डेढ़ साल में न तो उसका आरपीसी हुआ है न उसका रजिस्ट्रेशन लेटर मिला है न ही उसको फेलोशिप मिल रहा है। इससे वह मानसिक तनाव में थी जिस कारण उसने यह कदम उठाया। वहीं वार्डन के अनुसार छात्रा से बातचीत के बाद ही असली वजह पता चल पाएगी।

छात्रा ने नहीं उठाया फोन तो परिजनों को हुआ शक

बीएचयू के शोध छात्र सत्यवीर सिंह जो की छात्रा के मित्र हैं ने बताया कि बुधवार को छात्रा ने अपने परिजनों को फोन नहीं उठाया तो उन्होंने अनहोनी की आशंका पर मुझे फोन किया। इसपर मैंने अन्य छात्रों के साथ जाकर हास्टल में देखा तो वह अपने रूम अचेत थी और उसकी हाथ की नस कटी हुई थी। वार्डन को सूचना देते हुए उनके साथ लेकर छात्रा को बीएचयू ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

क्या ये थी खौफनाक कदम उठाने की वजह, जा सकती थी जान

सत्यवीर ने बताया कि छात्रा झारखंड की रहने वाली है और उसने सत्र 2021-22 में बीएचयू में कला संकाय वोकेशनल पीएचडी में एडमिशन लिया था पर डेढ़ साल बीतने को है न तो उसका आरपीसी हुआ है न उसका रजिस्ट्रेशन लेटर मिला है न ही उसको फेलोशिप मिल रहा है। दिनों से मानसिक तनाव में थी। वह लगातार डीन कार्यालय और अन्य कार्यालयों का चक्कर लगा रही थी पर उसे बस आश्वासन मिल रहा था। इससे वो परेशान थी।

वार्डन ने कहा, कारण पता नहीं बातचीत करके होगी जानकारी

वहीं इस सम्बन्ध में जब न्यू पीएचडी हास्टल की वार्डन स्वर्णलता से बात की तो उन्होंने बताया कि लड़की ने किन परिस्थितियों में नस काटी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। प्रॉक्टर कार्यालय को सूचित कर दिया गया है। छात्रा अब पूरी तरह स्वस्थ है। उससे बातचीत के बाद ही असली वजह सामने आएगी।