
Varanasi News : पॉलिटेक्निक के फर्स्ट सेमेस्टर ईयर में युवक का लगा बैक, तो उठाया ये कदम, हुई मौत
वाराणसी। मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के रखौना गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक पॉलिटेक्निक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था और एग्जाम उसके तीन पेपर में बैक लगा गया था, जिससे वह अवसाद में था। ऐसे में उसने आत्मघाती कदम उठाया और प्रयागराज-वाराणसी रेल खंड पर प्रयागराज से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक मुंगवार गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है।
निगतपुर स्टेशन के पास हुआ हादसा
पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन निगतपुर के पास गुरुवार की सुबह एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। युवक की शिनाख्त मुंगवार गांव निवासी मनीष यादव पुत्र रामजी यादव उम्र (19) के रूप में हुई। युवक के ट्रेन से कटने की सूचना पर मौके पर जीआरपी और स्थानीय खजुरी चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर रहा था मनीष
चौकी प्रभारी खजुरी रविकांत चौहान ने बताया कि मनीष मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखीपुर स्थित केआईटी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का फर्स्ट ईयर का छात्र था। दो दिन पूर्व मनीष का फर्स्ट ईयर का रिजल्ट आया था, जिसमें तीन पेपर में बैक लग जाने के कारण वो फेल हो गया था। उसी को लेकर मनीष काफी तनाव में चल रहा था। मृतक के मौत की सूचना मिलते है परिजनों में कोहराम मच गया वही मां नगीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।
Updated on:
20 Apr 2023 09:56 am
Published on:
20 Apr 2023 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
