
Varanasi News
Varanasi News : श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी में शुक्रवार को एक रेस्टुरेंट में प्रतिबंधित मांस परोसे जाने की सूचना पर हड़कंप मचा रहा। यह रेस्टुरेंट बाबा विश्वनाथ के धाम से कुछ ही दूरी पर है। सोशल मीडिया पर हाथी फाटक स्थित एक रेस्टुरेंट का मेन्यू कार्ड बहुत तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद कुछ लोग ज्ञापन लेकर एडिशनल सीपी के पास भी पहुंचे, जिसपर उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
कुछ ही देर में एसीपी दशाश्वमेध के नेतृत्व में पुलिस फोर्स रेस्टुरेंट में पहुंच गई और वहां मौजूद सभी खाद्य सामाग्री को सीज कर फ़ूड विभाग को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने मौके से रेस्टुरेंट संचालक दो लोगों को हिरासत में लिया है और उन्हें थाने ले आई है और आई है और पूछताछ कर रही है।
मेन्यू कार्ड में दर्ज है पोर्क
बाबा विश्वनाथ के धाम से कुछ ही दूरी पर चलने वाले सुशी रेस्टुरेंट में इंडियन, जापानी, कोरियन , इटेलियन, रशियन, इस्राइली डिशें परोसी जाती है। इस होटल के मेन्यू कार्ड में पोर्क का भी जिक्र है। इस मामले के संज्ञान में आते ही एसीपी दशाश्वमेध हाथी फाटक स्थित सुशी रेस्टुरेंट पहुँच गए। भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ रेस्टुरेंट पहुंचे एसीपी ने मेन्यू कार्ड उठाया तो उसमे उन्हें पोर्क डिश दिखाई दी। ऐसे में उन्होंने मेन्यू कार्ड और रेस्टुरेंट में मौजूद सभी खाद्य सामग्री को पुलिस निगरानी में करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
बिहार के भाइयों का है रेस्टुरेंट
एसीपी ने बताया कि यह रेस्टुरेंट बिहार के रहने वाले मनोज यादव और विनोद यादव का है। दोनों को हिरासत में लेकर दशाश्वमेध थाने लाया गया है। खाद्य विभाग की टीम भी रेस्टुरेंट पहुँच गई है और सैम्पलिंग कर रही है। जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कई अन्य रेस्टोरेंट्स की फेवरेट डिश है पोर्क
स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में कई और रेस्टुरेंट हैं जो पोर्क धड़ल्ले से परोस रहे हैं। ये सभी कोरियन रेस्टुरेंट हैं। इसके अलावा स्विगी और जोमेटो से भी इसकी सप्लाई की जाती है। फिलहाल पुलिस रेस्टुरेंट संचालक से पूछताछ कर रही है।
Published on:
26 May 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
