26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : वाराणसी में इन मार्गों पर आज रहेगा रुट डायवर्जन

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। ऐसे में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। इसी प्लान में ट्रैफिक रुट डायवर्जन भी शामिल है

4 min read
Google source verification
rout_diversion_a.jpg

वाराणसी में इन मार्गों पर आज रहेगा रुट डायवर्जन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। उनके आने के समय से लेकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक शहर के कई मार्गों पर रुट डायवर्जन रहेगा। ऐसे में यदि आप को आज किसी आवश्यक काम के लिए घर से निकलना है तो डायवर्जन प्लान यहां पढ़ लें।

प्रधानमंत्री के आने के बाद इन रास्तों पर प्रवेश होगा निषेध

एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद उनके कार्यक्रम स्थल तक के सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। आम आवाजाही नहीं होगी। इस दौरान सिर्फ शव वाहन और एम्बुलेंस और मरीजों के वाहनों को अनुमति दी जायेगी। इसके अलावा जनसभा में आने वाले वाहनों और वीवीआईपी के लिए पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं।

ये है डायवर्जन प्लान


1 - वीवीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व शगुनहां तिराहा से कोई भी बड़ी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा।


2 - वीवीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।


3 - वीवीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा।


4 - वीवीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व व्यास मोड़ /भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।


5 - वीवीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को हरहुआ वाजिदपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जाएगा।


6 - वीवीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को वाजिदपुर की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जाएगा।


7- वीवीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा एवं तरना की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्‍्ट्रल जेल रोड,/शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड /शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।


8 - वीवीआईपी के आगमन प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सकिट हाउस एवं गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।


9 - वीवीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय से 30 मिनट पूर्व गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अम्बेडकर चौराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेंगे।

10 - वीवीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व कोई भी वाहन जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस /भोजूबीर की तरफ नही आने दिया जायेगा इन वाहनों को सेंन्ट्रल जेल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहा से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।


11 - वीवीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व कोई भी वाहन अम्बेडकर चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नही आने दिया जायेगा इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहां से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।


12 - वीवीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ नही आने दिया जायेगा इन वाहनों को अर्दली बाजार तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहा से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।


13 - वीवीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व कोई भी वाहन हिमाशुं मोड से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही आने दिया जायेगा इन वाहनों को दीनदयाल हास्प्टिल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहॉ से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।


14 - वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के सामय समय से 30 मिनट पूर्व चौकाघाट चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा के तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अन्ध्रापुल,/ कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अन्ध्रापुल/कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।


15. - वीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सम्पूर्णानंद तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लहुराबीर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।


16 - वीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के सामय समय से 30 मिनट पूर्व अन्ध्रापुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।


17 -. वीआईपी के आगमन प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को चेंतगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चेंतगंज होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।


18 - वीआईपी के आगमन/प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो कैण्ट धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।


19 - वीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय समय से 30 मिनट पूर्व धर्मशाला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को इंग्लिशिया लाइन तिराहा / साजन तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मालगोदाम की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो लहरतारा महमूरगंज होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।

इन स्थानों पर बनी पार्किंग

चार पहिया वाहनों के लिए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास गेट से परिसर के अंदर पुस्तकालय गेट के पास पार्किंग बनाई गई है। वहीं बसों के लिए पीलीकोठी रोडवेज, रेलवे माल गोदाम कैंट परिसर में खड़ी कराई जाएंगी। क्वींस कॉलेज मैदान में आटो, ई रिक्शा व दो पहिया वाहन खड़ा कराए जाएंगे। इसके अलावा काशी विद्यापीठ गेट नंबर तीन पर भी पार्किंग बनाई गई है। तेलियाबाग तिराहे पर खादी ग्रामोद्योग परिसर में मंचासीन वीवीआईपी और शुभम हॉस्पिटल के सामने सड़क पर वीआईपी के वाहनों की पार्किंग होगी। वहीं सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम गेट नंबर तीन व गेट नंबर एक पर दो व चार पहिया वाहन, भारत माता मंदिर परिसर में चार पहिया व भारी वाहन, नगर निगम के पास बस, सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा के मैदान में दो पहिया वाहन खड़े होंगे।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग