24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचा वाराणसी का सादिक हुसैन, मोबाइल में मिली सेल्फी, अब…

Varanasi News : एयरपोर्ट पर रहने वाली कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सादिक ने बौना साबित कर दिया। वह डोमेस्टिक टर्मिनल टी-2 के विजिटर गेट से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अंदर घुस गया और बोर्डिंग प्वाइंट से रनवे की तरफ निकल गया।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Amausi Airport File Image

Varanasi News : अमौसी एयरपोर्ट के रनवे से पकड़े गए सादिक हुसैन से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। सादिक किन परिस्थतियों में और कैसे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। सादिक का कहना है कि वह सिर्फ जहाज देखने और फोटो लेने आया था। उसके मोबाइल में सेल्फी भी मिली है, लेकिन उसके पासपोर्ट से पता चला है कि वह एक बार सऊदी की यात्रा कर चुका है। ऐसे में यह बात सुरक्षा एजेंसियों को और उलझा रही है।

सीआईएसएफ जवानों ने दबोचा
वाराणसी के सादिक हुसैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए रनवे के एप्रन नंबर-8 पर जा पहुंचा, जहां से दिल्ली की एयर एशिया की फ्लाइट आईएडी-773 और इंडिगो की 6-2252 उड़ान भरने वाली थी। सीआईएएसएफ के जवानों ने सादिक को पकड़ा तो उसके पास से बोर्डिंग पास और टिकट कुछ भी नहीं मिला। इसपर हड़कंप मच गया। रविवार शाम 6 बजे हुई इस घटना के बाद सीआईएसएफ ने उसे लिखा-पढ़ी कर पुलिस को सौंप दिया।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है सादिक

डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के अनुसार अमौसी एयरपोर्ट के रनवे पर वाराणसी के सादिक हुसैन को पकड़कर सुरक्षा एजेंसियों ने हमारे सुपुर्द किया था। हमने जब जांच की तो पता चला कि वह वाराणसी के विश्वेश्वरगंज का निवासी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है और उसके पिता रिटायर्ड होमगार्ड हैं। इसके अलावा वाराणसी में उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं मिला है।

दिल्ली की ट्रेन छूटने पर पहुंचा था एयरपोर्ट

सादिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली की ट्रेन छूटने के बाद अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा था। उसका मकसद सिर्फ जहाज देखना और फोटो खींचना था। सुरक्षा एजेंसियों ने जब उसके दस्तावेज चेक किये तो पता चला कि वह एक बारे विदेश यात्रा कर चुका है। ऐसे में जहाज देखने की बात झूठी लगती है। इससे और अधिक शक गहराने के बाद आईबी, मिलेट्री और लोकल इंटिलिजेंस इसकी जांच कर रही हैं।

मानसिक रूप से है परेशान, लगी है गंभीर चोट

पूछताछ में सादिक ने यह भी बताया है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। इसकी तस्दीक जब पुलिस ने उसके पिता से की तो उन्होंने बताया कि उसे कुछ दिनों पहले सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया था और उसकी दवाएं चल रही हैं। फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उसके मेडिकल पेपर मंगवाकर जांच कर रही हैं।