23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News: बीएचयू कैंपस से चोरी हो गए चंदन के पेड़, 60 लाख से अधिक कीमत वाले पेड़ो की हो चुकी है चोरी

BHU News: बीएचयू कैंपस से चंदन के पेड़ की चोरी का मामला सामने आया है। आयुर्वेदिक संकाय के द्रव्य गुण विभाग के पास से पेड़ की चोरी की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
varanasi_news_bhu.jpg

BHU News

Varanasi News: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जहां छात्र अपना करियर बनाने आते हैं वहीं कैंपस में भी कीमती पेड़ों के चोरी का मामला सामने आया है। पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी में चोरी हुए पेड़ चंदन के बताए जा रहे हैं। प्रशासन तक पेड़ों की चोरी की खबर पहुंचने पर हड़कम मचा हुआ है।

वहीं इस मामले को लिए विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ऑफिस ने लंका पुलिस से लिखित शिकायत भी की है। विश्वविद्यालय की ओर से दी कि लिखित शिकायत के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर चौकीदार दीपक ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि विभाग के 3 बेशकीमती पेड़ गायब हो गए है और मौके पर उनकी लकड़ियां भी नहीं है। इस शिकायत के बाद प्रोक्टरोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद इसकी लिखित शिकायत लंका पुलिस से की।

पहले भी 60 लाख रुपये के पेड़ों की हो चुकी है चोरी

वहीं इस मामले में लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि बीएचयू की ओर से इसकी लिखित शिकायत मिली है। पुलिस की टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी है। बताते चलें कि बीएचयू में बेशकीमती पेड़ों की चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इसी विभाग से चंदन के पेड़ चोरी हुए थे। जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई गई थी। उस वक्त भी इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था और अब एक बार फिर बीएचयू से बेशकीमती पेड़ो की चोरी से पूरे सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े हो गए।