
Varanasi News : अमृत स्टेशन स्कीम से शिवपुर स्टेशन का होगा कायाकल्प, बढ़ेंगी ये सुविधाएं
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की शिवपुर विधानसभा में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन शिवपुर का कायाकल्प होगा। रेलवे की अमृत स्टेशन स्किम में शिवपुर, लोहता और व्यासनगर का विस्तार और सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।
अयोध्या सर्किट से जुड़ेगा स्टेशन
एडीआरएम लालजी चौधरी के अनुसार अमृत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी क्रम में अयोध्या सर्किट के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक शिवपुर स्टेशन का कायाक्लप किया जाएगा। इसे स्टेशन को अयोध्या सर्किट से जोड़ा जाएगा। साथ ही यहां प्लेटफार्मों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी।
ये मिलेगी सुविधा
एडीआरएम ने बताया कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का भी विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही वोटिंग हाल और पार्किंग एरिया का भी दायरा बढ़ेगा। इसके बाद वाराणसी के स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।
नए फुट ओवरब्रिज का होगा निर्माण
उन्होंने बताया कि शिवपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण के साथ ही यहां एक नया फुट ओवरब्रिज बनाया जायेगा, जिसकी चौड़ाई 12 मीटर होगी। इसमें यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
चलेगी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो शिवपुर से अयोध्या के लिए एक स्पेशल ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। इस ट्रायल में ट्रेन को शिवपुर से मध्यरात्रि को चलाया जाएगा और वह सुबह अयोध्या पहुंचेगी।इसी तरह वापसी में भोर में चार बजे अयोध्या से चलकर सुबह छह बजे के आसपास शिवपुर पहुंच जाएगी।
Published on:
04 Apr 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
