
Varanasi News
Varanasi News : सिगरा स्टेडियम में बन रहे इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम के निर्माण के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, जब हाइड्रा क्रेन की जद में आकर सुपरवाइजर की मौत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह मौत हाइड्रा चालक की लापरवाही से हुई है। वहीं मौके पर मौत के बाद क्रेन चालक फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक झारखण्ड का रहने वाला है। उसके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
काम के दौरान हुआ हादसा
प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह हाइड्रा क्रेन से काम करवाया जा रहा था। सुपरवाइजर राजकिशोर झा (25) निवासी झारखंड काम करवा रहा था। इस दौरान चालक ने लापरवाही से हाइड्रा को आगे पीछे किया जिसकी जद में आकर राजकिशोर आ गया और उसके पहिये से दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हाइड्रा चालक फरार हो गया।
दर्ज हुआ मुकदमा
सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर की तहरीर के आधार पर हाइड्रा क्रेन संख्या UP65 KT 1444 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपी चालक की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।
Published on:
19 Jun 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
