
Varanasi News
Varanasi News : कोतवाली थाने में तैनात एक दरोगा के सफाई को पीटने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। सोमवार को पत्नी को कूड़ा फेकने पर टोकने को लेकर दरोगा ने सफाई कर्मी की पिटाई की थी जिसका खुलासा रात में हुआ। सुबह सफाई कर्मियों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त से मुलाकात कर आपत्ति जताई। इसके बाद उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ द्वारा की गयी शिकायत के बाद कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने तत्काल प्रभाव से उक्त दरोगा को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। उक्त दरोगा दिलेश सरोज कोतवाली थानाक्षेत्र की कबीरचौरा चौकी प्रभारी थे।
कूड़ा फेकने से रोकने पर बढ़ा मामला
इस सम्बन्ध में पीड़ित ने लिखित शिकायत की है। उसकी शिकायत के अनुसार चेतगंज वार्ड के लहंगपुर में उसकी मां सुशीला देवी सफाई कर्मचारी हैं, लेकिन अस्वस्थ होने की वजह से मेरा छोटा बहाई प्रदीप कुमार कार्य करने जाता है। सोमवार को भी वह कूड़ा लेकर जा रहा था तभी उक्त दरोगा की पत्नी ने छत पर से कूड़ा फेक दिया। इसपर प्रदीप ने कहा कि ऊपर से कूड़ा क्यों फेक रहीं हैं। इसपर मामला बिगड़ गया और उसने अपने पति कबीरचौरा चौकी इंचार्ज दिलेश सरोज को बुला लिया।
थाने ले जाकर की दरोगा ने की बर्बरता से पिटाई
प्रदीप ने आरोप लगाया कि आते ही साथ दरोगा दिलेश मारने लगे और मुझे अपने साथ थाने ले गए। यहां मुझे बर्बरता से दिलेश और कई अन्य दरोगाओं ने बर्बरता से पीटा और मेरा 151 में चालान कर दिया। प्रदीप के परिजनों को जब पता चला तो वो थाने पहुंचे पर तब तक उसे 151 में भेजा जा चुका था। पुलिस लाइन कोर्ट में उसकी जमानत घर वालों ने करवाई।
मंगलवार को नगर निगम में किया हंगामा
सफाई कर्मियों ने इस बार की सूचना उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ को देते हुए नगर निगम के प्रधान कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त शिपु गिरी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी से इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाईं, जिसपर नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया था। प्रदीप के परिजनों कहना है कि दारोगा ने अपने रसूख को दिखाते हुए थाने में पुलिस वालों के साथ मिलकर बड़ी बुरी तरह से प्रदीप की पिटाई की थी, जो कहीं से भी उचित नहीं है।
दरोगा सस्पेंड
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह का कहना है कि इस संदर्भ में पीड़ित की तरफ से दिए गए एप्लीकेशन के बाद पुलिस कमिश्नर से भी बातचीत की गई। उन्होंने पीड़ित की शिकायत पर उसका मेडिकल मुआयना कराते हुए दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और इस प्रकरण में जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है, यदि पीड़ित की तरफ से कोई लिखित तहरीर थाने पर दी जाती है तो एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच भी की जाएगी।
Published on:
11 Jul 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
