
Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी पुलिस ने अपने ही तीन सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है। मामला जानकार आप भी दंग रह जाएंगे। सिपाहियों के साथ दो महिलाएं भी जेल भेजी जा रही हैं। मामला शादी, रंगदारी और धोखाधड़ी से जुड़ा है। इस मामले का खुलासा एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने किया तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। वहीं सीपी मुथा अशोक जैन ने इस सम्बन्ध में कहा कि विभाग से जुड़ा कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शादी कराने का दिया झांसा
वर्क आउट करते हुए एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान निवासी वेंकटेश्वर तिवाड़ी ने सारनाथ थाने में तहरीर दी तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वेंकटेश्वर तिवाड़ी ने अपनी तहरीर में बताया कि वह महावीर नगर मेडता सिटी थाना मेडता नागौर, राजस्थान का रहने वाला है। उसके माता-पिता वृद्ध हैं और उसकी शादी नहीं हुई है। इसी दौरान एक विजय जैन जो की वहीं रहता ने मेरी शादी की बात की और उसने मुझे और मेरे मित्र को कई सारी फोटो भेजी, लेकिन उसने कहा कि लड़की वालों और मुझे पैसे देने होंगे क्योंकि यह दस्तूर है उत्तर प्रदेश का, जिसपर मुझे यह खटका और मैंने मना कर दिया।
वाराणसी की लड़की आई थी पसंद
वेंकटेश्वर तिवाड़ी ने कहा कि मुझे वाराणसी की एक लड़की पसंद आई थी। बाद में यूपी की रस्म मानकर मैंने उसकी बात मान ली और हम मेरे मित्र कैलाश जी जागिड़ और रणजीत वैष्णव हमारी गाडी से 21 तारीख को वाराणसी पहुंचे। यहां विजय ने हमारी मुलाकात संजय से करवाई और कहा कि आज इनकी सास बीमार है ये कल शादी करवा देंगे।
22 को दिखाई लड़की
उन्होंने बताया कि उसके बाद विजय जैन के खाते में मेरे मित्र कैलाश और वैष्णव ने बारी बारी से करके 21 से 23 तारीख तक डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसमें शादी का खर्च पंडित का खर्च अलग से था। वहीं 22 तारीख को शिवपुर स्थित काशीराम आवास में संगीता मिश्रा और उसकी मां से हमें मिलाया गया। वहां लड़की और उसकी मां ने कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं। हमने वहां 5001 रुपया शगुन का लड़की को दिया।
प्रशांत ने रोकी गाड़ी
23 मई को वाराणसी कोर्ट में दोनों की शादी हो गई। इसके एक घंटे बाद वेंकटेश्वर राजस्थान के लिए रवाना हुआ तो संगीता ने अपने मोबाइल से किसी से बात की और उसके बाद मोबाइल अपनी बहन को दे दिया। एडिशनल सीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वेकंटेश्वर तिवाड़ी ने बताया कि गाडी अभी कुछ ही दूर गई थी कि प्रशांत नामक व्यक्ति ने खुद को सारनाथ थाने का अधिकारी बताते हुए गाड़ी रोकवा दी और पूछताछ करने लगे, जब लड़की से पूछा की तुम्हरी शादी जबरदस्ती करवाई ही तो वह भी हां में हां मिलाने लगी।
ले गए सारनाथ थाने
एडिशनल सीपी ने बताया कि वेंकटेश्वर तिवाड़ी का आरोप है कि इस दौरान दीपक नमक पुलिस मैं को बालकर प्रशांत ने अपनी गाड़ी उसे दी और हमारी कार में आकर बैठ गया और लड़की से बोला की थाने में कहना कि जबरदस्ती शादी हुई है। और लड़की हां में हां मिलाती रही। उसके बाद सारनाथ थाने के पहले एक गली में गाड़ी रूकवा दी जहां एक गाड़ी में विनय नाम का आदमी शराब पी रहा था उसे साहब दुष्कर्म, देह व्यापार और ह्यूमन ट्रेफिकिंग के मामले में फ़साने को कहा नहीं तो दो लाख की डिमांड की। हमने मिन्नतें की पर ये लोग नहीं माने और लड़की को गाडी में बैठालकर हमारा विडियो बनाया और हमें धमकी दी जिसपर हमें एक लाख 75 हजार रुपए देने की बात कही पर तब तक इन लोगों ने संगीता को वहां से भगा दिया।
सारनाथ थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
एडिशनल सीपी ने बताया कि इस मामले में सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मकदमा दर्ज करने के बाद जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सिपाही विनय कुमार निवासी गांव मिर्जापुर, घोसी, मऊ तैनात थाना सारनाथ, सिपाही दीपक सिंह निवासी दवौली, थाना रानीपुर, जिला मऊ, तैनाती सारनाथ थाना, सिपाही प्रशांत सिंह निवासी रणवीरपुर, थाना सरायलखनसी, जिला मऊ तैनात थाना कैंट, संगीता मिश्रा निवासी ब्लॉक नंबर 8 कमरा नंबर 3 इन्द्रपुर कांशीराम आवास, शिवपुर वाराणसी और उषा निवासी ब्लॉक नंबर 8 कमरा नंबर 3 इन्द्रपुर कांशीराम आवास, शिवपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई की जा रही है।
Published on:
25 May 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
