
Varanasi News
Varanasi News : पूरे प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है। हीट वेव से सभी परेशान है। ऐसे में भीषण गर्मी में भी आम जाता को लाइट देने वाले 10 केवीए के ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए विभाग ने खास इंतजाम किए हैं। नगरीय विद्युत वितरण खंड चौकाघाट 33/11 केवीए का स्टेशन है। यहां लगे 4 ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए विभाग की तरफ से हर ट्रांसफार्मर पर 4 एग्जास्ट फैन इनकी कूलिंग के लिए लगाए गए हैं।
आयल टेम्प्रेचर को करता है कूल
नगरीय विद्युत वितरण खंड चौकाघाट 33/11 केवीए के कर्मचारी हरि प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि गर्मी में ट्रांसफार्मर के अंदर रहने वाले आयल का टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। उसे कूल रखने के लिए यहां सभी ट्रांसफार्मरों में चार-चार फैन लगाए गए हैं जो 24 घंटा चलते हैं।
नार्मल रहता है ट्रांसफार्मर
हरि प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि ये पंखे आयल का टेम्प्रेचर कंट्रोल करते हैं और उसे नार्मल रखते हैं। यदि ये पंखे न चलाए जाएं तो हर वक़्त बिजली ट्रिप करेगी और फिर दोबारा लाइट आने पर आधे घंटे का समाय लग जाएगा।
लगे हैं चार ट्रांसफार्मर
चौकाघाट नगरीय विद्युत वितरण खंड में चार ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनसे कई सब स्टेशनों को बिजली की सप्लाई दी जाती है। ऐसे में यदि यहां एक भी ट्रांसफार्मर ट्रिप हुआ तो विद्युत व्यवस्था चरमरा जाएगी।
Published on:
19 Jun 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
