
राजकीय बाल सुधार गृह से दो बच्चे फरार, पुलिस कर रही है तलाश
वाराणसी। राजकीय बाल सुधार गृह से दो बालक फरार होने का मामला सामने आया है। फिलहाल बाल सुधार गृह अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार बालकों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि बीती 31 मार्च को भी एक लड़का एग्जास्ट फैन के लिए कमरे में बने रौशनदान से कूदकर फरार हो गया था जिसे अभी तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई है।
बिहार और कुशीनगर का बालक फरार
पुलिस के अनुसार अधीक्षक ने तहरीर दी है कि कुशीनगर से 29 अप्रैल को बाल सुधर गृह लाया गया 14 वर्षीय बालक और बिहार के जमुई से 22 अप्रैल को लाया गया 12 वर्षीय बालक मंगलवार की शाम की गणना में नदारद मिले। इस सूचना पर हड़कंप मच गया। इन दोनों बालकों की जिम्मेदारी कर्मचारी संजीव कुमार और सोनू प्रजापति पर थी। इन दोनों से पूछताछ की गई पर कोई सही जानकारी ये नहीं दे पाए।
दोनों कर्मचारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
काफी खोजबीन के बाद जब दोनों बालक नहीं मिले तो अधीक्षक ने पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कर्मचारियों से पूछताछ की। वहीं तहरीर के आधार पर दोनों कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
03 May 2023 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
