21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : वाराणसी में सामने आया सोना तस्करी का नायाब तरीका, कुरियर बॉय से मिला 4 किलो सोना, अब पुलिस…

Varanasi News : डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। उन सभी को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और इस नेक्सेस को तोड़ने का काम किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : डीआरआई (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस) की वाराणसी इकाई ने 4.8 किलो ग्राम सोने के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक पीडीडीयू जंक्शन और तीन लखनऊ से गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास 3 करोड़ 24 लाख के सोने के साथ ही साथ 11 लाख रुपए नकद भी बरामद किया गया है। चारों तस्करों से डीआरआई ने पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया जहां से उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री से मिला 70 लाख का सोना

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोलकाता से तस्कर सोना लेकर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से सोना लेकर पीडीडीयू जंक्शन आ रहा है। इसपर वाराणसी इकाई ने पीडीडीयू जंक्शन पर घेराबंदी कर पूर्वा एक्सप्रेस से उतरे संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से 70 लाख रुपए मूल्य का 1200 ग्रामा सोना मिला। उसने अपना नाम विनय कुमार निवासी बस्ती बताया।

लखनऊ की ब्राइट कूरियर कंपनी का आया नाम

पकड़े गए विनय कुमार ने डीआरआई को बताया कि वह कूरियर बॉय है और लखनऊ की ब्राइट कूरियर कंपनी में काम करता था। कूरियर कंपनी से जुड़े तीन अन्य लोग भी सोने की तस्करी से जुड़े हैं। डीआरआई जानकारी के आधार पर लखनऊ की कूरियर कंपनी पर छापा मारा तो तलाशी में दो करोड़ 54 लाख रूपए के जेवर सहित 3 किलो 600 ग्राम सोना मिला। साथ ही 11 लाख रुपया नकद भी मिला। लखनऊ से डीआरआई ने अयोध्या के अतुल गौड़, बस्ती के शिवनाथ और राजस्थान के राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।

दुबई और म्यांमार के सोने की कोलकाता में होती थी डील

डीआरआई ने खुलासा किया कि तस्करों ने बताया कि दुबई और म्यांमार से सोना तस्करी कर अलग-अलग रास्तों से कोलकाता लाया जाता है। फिर इसे गैंग के सदस्य खरीदकर कोरिया बॉय को दे देता हैं जो व्यपारियों तक पहुंचाते हैं।