26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग की भेंट नहीं चढ़ेगी अब किसानों की फसल, ग्रामीण क्षेत्रों में चार नए फायर स्टेशन खोलने का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार वाराणसी में विकास के द्वार खोल रही है। ऐसे में अब किसानों के लिए प्रदेश सरकार की पहल पर ग्रामीण अंचल में चार नए फायर स्टेशन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इससे गर्मियों में ग्रामीण अंचलों में होने वाली आगजनी और किसानों की लहलहाती फसलों को आग से बचाया जा सकेगा।

2 min read
Google source verification
Varanasi Fire Station

आग की भेंट नहीं चढ़ेगी अब किसानों की फसल, ग्रामीण क्षेत्रों में चार नए फायर स्टेशन खोलने का प्रस्ताव

वाराणसी। योगी सरकार हर वर्ग के जान माल की सुरक्षा के लिए तत्पर है और लगातार सुरक्षा के इंतजाम कर रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में अब जल्द है ग्रामीण क्षेत्र में चार नए फायर स्टेशन खोलने की तैयारी है। इसमें वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र राजातालाब तहसील के खजुरी में 4050 स्क्वायर मीटर में फायर स्टेशन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका है। इसके अलावा कुरु, अमौली और नवगांव में भी नया फायर स्टेशन प्रस्तावित है। वाराणसी में 4 फायर स्टेशन पहले से सुरक्षा के लिए कार्यरत है।

खेत, झोपड़ियां और वाहनों में लगने वाले आग पर काबू पाने में आएगी तेजी

योगी सरकार का उत्तर प्रदेश के जिलों के सभी तहसीलों में फायर स्टेशन बनाने की रणनीति पहले से ही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और राष्ट्रीय स्टेट हाइवे में गाड़ियों में लगने वाले आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। तहसीलों में फायर स्टेशन के निर्माण से किसानों की फसलों को आग से बचाया जा सकेगा। सरकार अन्न दाताओं के जान-माल को सुरक्षित करना चाहती है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाली बसें अन्य परिवहन, गैस और केमिकल लेकर चलने वाले वाहनों में आग लगने पर रिस्पांस टाइम कम होगा और जानमाल की सुरक्षा हो सकेगी।

जल्द ही शुरू होगा काम

वाराणसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि राजा तालाब तहसील के खजुरी फायर स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा जा चुका है, जिसके स्वीकृत होते ही निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएफओ ने बताया कि इसके अलावा ग्राम कुरु, ब्लॉक बड़ागांव मे भी 4050 वर्ग मीटर भूमि प्राप्त हुई है, जहां पर ब्लॉक स्तर का फायर स्टेशन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शीघ्र ही फायर सर्विस मुख्यालय भेजा जाएगा। वहीं चिरईगॉव ब्लॉक के अमौली व नवगांव में भी फायर स्टेशन प्रस्तावित है। इसके लिए जल्द ही भूमि आवंटित होने की संभावना है।

फायर स्टेशन में होंगे आधुनिक उपकरण

अग्निशमन विभाग की तीन फायर टेंडर के साथ ही अग्निशमन के सभी आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्र में फोम टेंडर की विशेष व्यवस्था है। इसके अलावा वाटर टेंडर, वाटर मिस्क, बाइक मॉउंटेड फायर सिस्टम रहेगा। फायर स्टेशन पर एक लाख लीटर का अंडर वाटर टैंक भी होगा। फायर स्टेशन में दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास भी होगा।

8 दमकल स्टेशन से कई क्षेत्र होंगे कवर, कम होगा रिस्पांस टाइम

वाराणसी जिले में पहले से 4 फायर स्टेशन हैं। शहरी सदर तहसील के भेलूपुर और चेतगंज में पहले से ही फायर स्टेशन बना है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से फायर स्टेशन स्थापित है। वाराणसी में औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्र की पिंडरा तहसील में फायर स्टेशन क्रियाशील है। राजातालाब तहसील के खजूरी में फायर स्टेशन जल्द बनकर तैयार होगा। कुरु, नवागांव और अमौली में भी फायर स्टेशन खुलने से तथागत की तपोस्थली सारनाथ जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी कवर किया जा सकेगा। शहर के व्यस्त यातायात से होकर सारनाथ, हाईवे व अन्य क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में समय लगता है। इसके निर्माण से रिस्पांस टाइम कम होगा और अधिक से अधिक लोगों की जानमाल की सुरक्षा समय रहते हो पाएगी

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग