scriptजनशताब्दी एक्सप्रेस 31 मार्च से चलेगी, यूपी बिहार का सफर होगा आसान | Varanasi Patna Janshatabdi Express will Resume from 31 March | Patrika News
वाराणसी

जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 मार्च से चलेगी, यूपी बिहार का सफर होगा आसान

पटना-वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस (Patna varanasi Janshatabdi Express) का फिर से शुरू होगा संचालन
वाराणसी के मंडुआडीह से पटना का सफर होगा आसान

वाराणसीMar 30, 2021 / 12:00 pm

रफतउद्दीन फरीद

Train from Mumbai

मुंबई से नई ट्रेन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. रेल यातायात तेजी से सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है। रेलवे कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में 31 मार्च से पटना-वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सपेस (Patna Varanasi Janshatabdi Express) का संचालन एक बार फिर शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन कोरोना संक्रमण और लाॅक डाउन के चलते पिछले एक साल से बंद थी। अब इसे फिर से चलाने का फैसला किया गाय है।


जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना (Varanasi Patna Janshatabdi Express) से वाराणसी के बीच चलती है। एक बार फिर इसके संचालन के ऐलान से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यह ट्रेन वाराणसी के मंडुआडीह से चलकर पटना जंक्शन तक जाएगी। बीच मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन, दिलदारनगर, बक्सर और आरा जंक्शन पर इसका ठहराव होगा। इसके चलने से यूपी बिहार आने-जाने वालों को आसानी होगी। वाराणसी के अलावा, चंदौली, गाजीपुर, बिहार के बक्सर, आरा और पटना जिलों के यात्रियों को इससे फायदा होगा।

By Santosh Jaiswal

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yign2

Home / Varanasi / जनशताब्दी एक्सप्रेस 31 मार्च से चलेगी, यूपी बिहार का सफर होगा आसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो