
मुंबई से नई ट्रेन
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. रेल यातायात तेजी से सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है। रेलवे कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में 31 मार्च से पटना-वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सपेस (Patna Varanasi Janshatabdi Express) का संचालन एक बार फिर शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन कोरोना संक्रमण और लाॅक डाउन के चलते पिछले एक साल से बंद थी। अब इसे फिर से चलाने का फैसला किया गाय है।
जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना (Varanasi Patna Janshatabdi Express) से वाराणसी के बीच चलती है। एक बार फिर इसके संचालन के ऐलान से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। यह ट्रेन वाराणसी के मंडुआडीह से चलकर पटना जंक्शन तक जाएगी। बीच मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) जंक्शन, दिलदारनगर, बक्सर और आरा जंक्शन पर इसका ठहराव होगा। इसके चलने से यूपी बिहार आने-जाने वालों को आसानी होगी। वाराणसी के अलावा, चंदौली, गाजीपुर, बिहार के बक्सर, आरा और पटना जिलों के यात्रियों को इससे फायदा होगा।
By Santosh Jaiswal
Published on:
30 Mar 2021 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
