21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के लोगों ने जयंती पर शहीद ऊधम सिंह को दी श्रद्धांजलि

-शहीद ऊधम सिंह मदर इंडिया धर्म निरपेक्ष ट्रस्ट ने उठाई कई मांगें-गिरिजाघर स्थित ऊधम सिंह प्रतिमा के समीप हूआ सबद कीर्तन

2 min read
Google source verification
शहीद ऊधम सिंह जयंती

शहीद ऊधम सिंह जयंती,शहीद ऊधम सिंह जयंती,शहीद ऊधम सिंह जयंती

वाराणसी. शहीदों के सरताज शहीद ऊधम सिंह की 120वीं जयंती पर वाराणसी के लोगों ने दी श्रद्धांदलि। इस मौके पर प्रशासन की ओर से जवानों ने सलामी भी दी। गिरिजाघर स्थित शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा के पास सबद कीर्तन भी हुआ।

IMAGE CREDIT: पत्रिका

शहीद ऊधम सिंह मदर इंडिया धर्म निरपेक्ष ट्रस्ट व शहीद उधम सिंह समिति के नेतृत्व में पुलिस लाइन से आए जवानों ने गिरिजाघर चौराहे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विराट धार्मिक मेला व राष्ट्रीय एकता सम्मेलन व सर्वदलीय सभा की गई। इस मौके पर आनंद मंगल कीर्तन, भजन,वेद पाठ, कुरान पाठ, बाइबिल पाठ, गुरु ग्रंथ की गुरु वाणी गुरुद्वारा नीचीबाग और गुरुबाग से आए रागी जत्था ने किया।

IMAGE CREDIT: patrika

सभा में 5 मांगों पर बनी सहमति

1- गिरिजाघर का नाम शहीद ऊधम सिंह चौराहा किया जाए
2-संस्थापक बालमुकुंद सिंह की आदमकद मूर्ति जल्द लगाई जाए
3-शहीद ऊधम सिंह पार्क को वाचनालय, पुस्तकालय, संग्रहालय का मुख्य निर्माण कराया जाए
4-शहीद ऊधम सिंह को भारत रत्न प्रदान किया जाए
5-शहीद व स्वतंत्रता सेनानी आश्रित उत्तराधिकारी बोर्ड बने और आईएएस व पीसीएस में शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के आश्रितों को 20 फीसद आरक्षण दिया जाए

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बीएचयू के पूर्व वीसी प्रो पंजाब सिंह, बीएचयू के पूर्व एमएस प्रो वीएन मिश्र, डॉ सत्यदेव सिंह, पूर्व विधायक अजय राय, किसान कांग्रेस के नेशनल कोआर्डिनेटर रामसुधार मिश्र, विजय नारायण सिंह, संजय चौबे, राजेश्वर पटेल, निजामुद्दीन, अजित सिंह, ऋषिनारायण सिंह, रामगोपाल मोहले, दिग्विजय सिंह, जगजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, रकम सिंह, श्रेयांस कसेरा, गौरव कपूर, राघवेंद्र चौबे, अनुराग पांडेय छोटू, कमलाकांत पांडेय, नागेंद्र पाठक, राम श्रृंगार पटेल, नरसिंह दास, राजेश शुक्ला, मनीष मरोलिया,उदय नाथ, प्रभात वर्मा आदि मौजूद रहे।