10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IIT BHU छात्रा दुष्कर्म मामला: वाराणसी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, असलहे के दम पर उतरवाए थे कपड़े

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से एक नवंबर की रात हुई छेड़खानी की घटना के बाद कई दिनों तक चले बवाल और आन्दोलनों के बीच इस घटना का वर्क आउट करने में लगी वाराणसी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वाराणसी पुलिस ने इस घटना में शामिल 3 छात्रों को पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
IIT BHU Student Raip Case

IIT BHU छात्रा दुष्कर्म मामला: वाराणसी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एक नवंबर 2023 को बीएचयू कैम्पस में करमनबीर बाबा मंदिर के पास आईआईटी बीएचयू की छात्रा से असलहे के दम पर तीन छात्रों ने छेड़खानी और कपड़े उतरवाकर उसके प्राइवट पार्ट को भी टच किया था। बाद में पुलिस ने उसमें दुष्कर्म की धारा 376 (डी) और धारा 509 भी शामिल की थी। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और वाराणसी पुलिस की कई टीमों ने 190 से ऊपर सीसीटीवी कैमरों की जांच और सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जल्द ही वाराणसी पुलिस इस पूरे मामले में पर ब्रीफ जानकारी उपलब्ध कराएगी।

ये तीन पकड़े गए

एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार आईआईटी बीएचयू में हुई बीटेक की छात्रा का कपड़ा उतरवाकर हुई छेड़खानी के मामले में क्राइम ब्रांच और लंका थाने की टीम आरोपियों की पहचान में लगी हुई थी। इसी क्रम में बीएचयू, आईआईटी बीएचयू परिसर, हैदराबाद गेट से वाराणसी प्रयागराज बाईपास, करौंदी मार्ग, बीएचयू सिंह द्वार से लंका मार्ग पर लगे लगभग 190 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद सर्विलांस की सहायता से ब्रिज इन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल को लंका पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

कई दिन चला था बवाल, दो हिस्सों में बीएचयू बांटने का गरमाया था मुद्दा

इस घटना के बाद आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट्स ने निदेशक कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया था जिसमें उनका साथ बीएचयू के छात्रों ने दिया था। इसके बाद बीएचयू से आईआईटी कैम्पस को दीवार उठाकर अलग करने का मामला उठा तो बीएचयू के छात्रों के साथ ही साथ प्रोफेसर्स, पूर्व छात्र आक्रोशित हो उठे और जमकर बवाल काटा, कई पदयात्राएं की और इसे गलत ठहराते हुए आन्दोलनों की चेतावनी दी, जिसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। फिलहाल पुलिस की इस कामयाबी के बाद आईआईटी बीएचयू में हर्ष का माहौल है।