धनतेरस त्योंहार के अवसर पर नगर क्षेत्र के महत्वूपर्ण बाजारों/मार्गो पर आम जनता की काफी भीड़ होने के दृष्टिगत रखते हुए सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात के संचालन कराये जाने हेतु दिनांक 28.10.2016 को निम्नलिखित यातायात का डायर्वजन किया गया है। जिसका विवरण निम्नवत् है।