
Varanasi Crime
Varanasi Crime : वाराणसी के चोलापुर थानाक्षेत्र के नेहिया गांव में बीते 7 मई को तांत्रिक रामधनी दुबे (50) की हत्या का गाला रेत कर दी गयी थी। इस मामले का सनसनीखेज वाराणसी पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारन जानकार पुलिस भी हैरान रह गयी। मृतक की पत्नी के अनुसार तांत्रिक अपने बेटियों से नशे में दुष्कर्म करता था इसलिए उसे खत्म कर दिया क्योंकि अब वो सबसे छोटी बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था। पुलिस ने पत्नी और साले को जेल भेज दिया है।
बेटी के ससुराल वालों पर लगाया था आरोप
चोलापुर थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता ने बताया कि 7 मई को हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को बड़ी बेटी के ससुराल वालों से जमीनी विवाद और रंजिश में ऐसा करने का आरोप लगाया था पर पुलिस की जांच में यह मामला गलत साबित हुआ था। इसके बाद जब मैंने कार्यभार संभाला तो कई टीमें इस मामले के खुलासे के लिए लगाईं और सबसे पहले ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि रामधनी दुबे की नियत इधर बीच खराब हो गयी थी और वह राह चलते महिलाओं को बोली आवजा करता था। इसलिए गांव के लोग उसके यहां जाना बंद कर चुके थे।
परिजन मौत से नहीं थे परेशान
इसके अलावा इस मामले में परिजनों पर नजर रखी गयी तो पता चला कि उसके घर में उसकी मौत के बावजूद सभी खुद और संतुष्ट हैं किसी को उसके जाने का दुःख नहीं है। इसपर लड़के को बुलाकर थाने पर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया फिर रामधनी की पत्नी को भी बुलाया गया तो उसने बताया कि चंदवक निवासी उसके भाई ने हत्या की है।
हत्या की वजह जान हर कोई हैरान
पुलिस भी एकबारगी हैरान रह गयी। तांत्रिक की पत्नी ने बताया कि उसका पति गांजा पीकर अपनी ही बेटियों के साथ दुष्कर्म करता था। अपनी 16 वर्षीय सबसे छोटी बेटी के साथ भी वह दुष्कर्म का प्रयास करने लगा था। इसके लिए उसे समझाया गया था, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं था, जब तांत्रिक ने अपनी छोटी बेटी के साथ पांच मई की रात भी दुष्कर्म का प्रयास किया तो यह बर्दाश्त नहीं हुआ। तांत्रिक की पत्नी ने बताया कि घर में मौजूद अपने भाई और बेटे को आपबीती सुनाई। इस पर उसके भाई ने उसे और उसके बेटे को साथ लेकर गड़ासा से अपने जीजा का गला रेत कर हत्या कर दी।
Published on:
13 Sept 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
