25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Crime : तांत्रिक नशे में बेटियों के साथ करता था दुष्कर्म, पत्नी और साले ने दी खौफनाक सजा

Varanasi Crime : चोलापुर थानाक्षेत्र में हुई तांत्रिक की हत्या का वाराणसी पुलिस ने खुलासा किया तो लोग हैरान हो गए। पुलिस के अनुसार तांत्रिक गांजा पीने का आदि था और इसी नशे में वह अपनी बेटियों के साथ दुष्कर्म करता था। इससे आहत पत्नी और उसके भाई ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया था।

2 min read
Google source verification
Varanasi police revealed Tantrik murder case rape of daughters was the reason

Varanasi Crime

Varanasi Crime : वाराणसी के चोलापुर थानाक्षेत्र के नेहिया गांव में बीते 7 मई को तांत्रिक रामधनी दुबे (50) की हत्या का गाला रेत कर दी गयी थी। इस मामले का सनसनीखेज वाराणसी पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारन जानकार पुलिस भी हैरान रह गयी। मृतक की पत्नी के अनुसार तांत्रिक अपने बेटियों से नशे में दुष्कर्म करता था इसलिए उसे खत्म कर दिया क्योंकि अब वो सबसे छोटी बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था। पुलिस ने पत्नी और साले को जेल भेज दिया है।

बेटी के ससुराल वालों पर लगाया था आरोप

चोलापुर थानाध्यक्ष परमहंस गुप्ता ने बताया कि 7 मई को हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को बड़ी बेटी के ससुराल वालों से जमीनी विवाद और रंजिश में ऐसा करने का आरोप लगाया था पर पुलिस की जांच में यह मामला गलत साबित हुआ था। इसके बाद जब मैंने कार्यभार संभाला तो कई टीमें इस मामले के खुलासे के लिए लगाईं और सबसे पहले ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि रामधनी दुबे की नियत इधर बीच खराब हो गयी थी और वह राह चलते महिलाओं को बोली आवजा करता था। इसलिए गांव के लोग उसके यहां जाना बंद कर चुके थे।

परिजन मौत से नहीं थे परेशान

इसके अलावा इस मामले में परिजनों पर नजर रखी गयी तो पता चला कि उसके घर में उसकी मौत के बावजूद सभी खुद और संतुष्ट हैं किसी को उसके जाने का दुःख नहीं है। इसपर लड़के को बुलाकर थाने पर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया फिर रामधनी की पत्नी को भी बुलाया गया तो उसने बताया कि चंदवक निवासी उसके भाई ने हत्या की है।

हत्या की वजह जान हर कोई हैरान

पुलिस भी एकबारगी हैरान रह गयी। तांत्रिक की पत्नी ने बताया कि उसका पति गांजा पीकर अपनी ही बेटियों के साथ दुष्कर्म करता था। अपनी 16 वर्षीय सबसे छोटी बेटी के साथ भी वह दुष्कर्म का प्रयास करने लगा था। इसके लिए उसे समझाया गया था, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं था, जब तांत्रिक ने अपनी छोटी बेटी के साथ पांच मई की रात भी दुष्कर्म का प्रयास किया तो यह बर्दाश्त नहीं हुआ। तांत्रिक की पत्नी ने बताया कि घर में मौजूद अपने भाई और बेटे को आपबीती सुनाई। इस पर उसके भाई ने उसे और उसके बेटे को साथ लेकर गड़ासा से अपने जीजा का गला रेत कर हत्या कर दी।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग