2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi Road: वाराणसी के लोगों को सीएम का तोहफा,15 मीटर चौड़ी होगी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली रोड

Varanasi Road: वाराणसी आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने वाले मार्ग को और सुविधाजनक बनाने के लिए दालमंडी-चौक रोड को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए सीएम ने हरी झंडी दे दी है।

2 min read
Google source verification

Empty intercity road with asphalt surface and white markings in evening.

Varanasi Road: वाराणसी के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने के मार्ग को और सुविधाजनक बनाने के लिए दालमंडी-चौक रोड को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इससे इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने में और भी आसानी होगी। 187 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से विश्वनाथ धाम का दर्शन आसान हो जाएगा। वही काशी के यातायात को और भी दुरुस्त करने के लिए अधिकांश सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है।

काशी अब धार्मिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर प्रमुख स्थान बना चुकी है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नये रूप का उद्घाटन होने के बाद, प्रतिदिन औसतन दो लाख श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, और प्रयागराज महाकुंभ के दौरान यह संख्या छह लाख तक पहुंच गई थी। ऐसे में सड़कों पर बढ़ता यातायात विश्वनाथ धाम तक पहुंचने में समस्याएं उत्पन्न कर रहा था। इसी कारण दालमंडी-चौक मार्ग को चौड़ा करने की योजना को हरी झंडी मिल गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सप्ताह काशी प्रवास के दौरान इस परियोजना को मंजूरी दी। काशी आने वाले अधिकांश श्रद्धालु नई सड़क, लक्सा, रेवड़ी तालाब और जंगमबाड़ी मार्ग से गोदौलिया स्थित नंदी चौराहे तक पहुंचते हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और भारी भीड़ की स्थिति बन रही है। इसके अलावा, बैरिकेडिंग और व्यापार पर भी असर पड़ता है। इस समस्या को सुलझाने के लिए दालमंडी से चौक होकर विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार तक जाने का रास्ता खोला जाएगा। पुलिस और प्रशासन को इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने कई बार चार पहिया वाहनों के साथ दालमंडी के रास्ते से मार्ग का निरीक्षण भी किया है।

इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि शहर में यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।