11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी को मातृ शोक

वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी की मां मालती चौधरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वो 92 वर्ष की थीं। सोमवार की शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। फौरन उन्हें कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

less than 1 minute read
Google source verification
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी की मां का निधन

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी की मां का निधन

वाराणसी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी की मां मालती चौधरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह लगभग 92 वर्ष की थीं। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं।

जानकारी के अनुसार सीएमओ संदीप चौधरी की मां मालती चौधरी मलदहिया स्थित आवास पर उनके साथ ही रहती थीं। सोमवार की शाम उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढें- कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए बुधवार से लगेगा 'कोर्बीवैक्स' टीका

मंगलवार को दिन के 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सीएमओं की मां के निधन की जानकारी मिलते ही उनके रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।

ये भी पढें- बनारस में 600 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया तस्कर

स्व. मालती चौधरी का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में उनके रिश्तेदारों, शुभचिंतकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी - कर्मचारी व काफी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे। मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली स्व. मालती चौधरी अपने पीछे चार पुत्र व एक पुत्री का भरापुरा परिवार छोड़ गयी हैं।

ये भी पढें- MLC चुनाव को नामांकन पत्र दाखिला पुनः शुरू, बाहुबली बृजेश सिंह दूसरी बार हैं मैदान में, जानें कब से है इस परिवार का कब्जा