25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : मड़ौली चौकी प्रभारी 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुकदमें में FR लगाने को मांगे थे पैसे

Varanasi News : उत्तर प्रदेश पुलिस की थाना एंटी करप्शन मंडल वाराणसी की टीम ने शनिवार को मंडुआडीह थानाक्षेत्र की मड़ौली चौकी पर तैनात प्रभारी सब इस्पेक्टर को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi sub inspector arrested for taking bribe of Rs 25 thousand

Varanasi News

Varanasi News : योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। भ्रष्टाचारियों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस विभाग के थाना एंटी करप्शन वाराणसी मंडल की टीम ने शनिवार की दोपहर मंडुआडीह थाने की मड़ौली चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमा मजबूत करने को

इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण संगठन, वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बिशन दस खन्ना निवासी N-9/40 संत गोपालनगर बड़ी पटिया ककरमत्ता, थान भेलूपुर ने शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि मड़ौली चौकी इंचार्ज मुकदमा अपराध संख्या 180/23 की धारा 469/420 थाना मंडुआडीह की विवेचना में धारा 467/468/471 IPC बढ़ाने और न देने पर FR लगाने के नाम पर 25000 की रिश्वत मांगी जा रही है।

जांच के बाद किया गया ट्रैप

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी सब इन्स्पेक्टर अजय कुमार निवासी देवापुर, धरवई, प्रयागराज चौकी प्रभारी मड़ौली के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई और फिर ट्रैप किया गया और शिकायतकर्ता को 25 हजार रूपये लेकर सब इन्स्पेक्टर को देने को कहा जैसे है शिकायतकर्ता ने पैसे दिए टीम ने सब इन्स्पेक्टर को पकड़ लिया। इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।