scriptVaranasi Weather Update : मानसून की रेल फिर दिखाएगी अपना खेल, चिलचिलाती धूप के बीच IMD का ताजा Alert | Varanasi The monsoon train will return, according to the latest IMD warning, despite the hot sun | Patrika News
वाराणसी

Varanasi Weather Update : मानसून की रेल फिर दिखाएगी अपना खेल, चिलचिलाती धूप के बीच IMD का ताजा Alert

Varanasi Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून अब रवानगी की ओर है। ज्यादातर जिलों में चिलचिलाती धूप मई-जून की गर्मी का एहसास करवा रही है। वाराणसी में भी सुबह से चटख धूप से लोग परेशान हैं, पर IMD की मानें तो आज भी वाराणसी में मानसून की रेल अपना खेल दिखा सकती है और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

वाराणसीAug 28, 2023 / 02:39 pm

SAIYED FAIZ

Varanasi Weather Update

Varanasi Weather Update

Varanasi weather update : वाराणसी में मौसम लगातार अंगड़ाई ले रहा है। इसी बीच मानसून की रेल के धीरे पड़ने के बावजूद मौसम में नर्मी है पर सोमवार को सुबह से खिली चटख धूप लोगों को बेहाल कर रही है। IMD की मानें तो सोमवार को महादेव की नगरी काशी में कई स्पेल में बारिश के आसार हैं। यहां मौसम खुशनुमा बने रहने और ह्यूमिडिटी के कम होने के आसार भी हैं, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है और दोपहर 2 बजे वाराणसी का तापमान 34 डिग्री था जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।
vns_weather.png
वाराणसी Today Temperature

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार है। वाराणसी में इस समय 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं। साथ ही धूप खिली होने के बावजूद मौसम में ह्यूमिडिटी 60 प्रतिशत ही आंकी गयी है। वहीं ऐसा मौसम शाम तक बने रहने का आसार है और शाम में बारिश की संभावना है।
गरज-चमक के साथ होगी बारिश !

IMD के Forecast के अनुसार वाराणसी में सोमवार को गरज चमक के साथ किए स्पेल में आज बारिश भी हो सकती है। मानसून के लौटने के बावजूद वाराणसी में मानसून की रेल एक बार फिर चल सकती है। ऐसे में सभी को अलर्ट किया गया है।

Hindi News/ Varanasi / Varanasi Weather Update : मानसून की रेल फिर दिखाएगी अपना खेल, चिलचिलाती धूप के बीच IMD का ताजा Alert

ट्रेंडिंग वीडियो