25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि पर मिला रेलवे से तोहफा! वैष्णो देवी के लिए मिली डायरेक्ट-स्पेशल ट्रेन, यह रहेगा शेड्यूल

वाराणसी में शारदीय नवरात्रि पर लोगों को रेलवे ने एक नई सौगात दी है। शारदीय नवरात्रि में अगर आप वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाना चाहते हैं और दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए दर्शन और आसान हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
train_vaishno_devi.jpg

आप नवरात्रि के दौरान वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नवरात्रि में भी आप देवी के दर्शन कर सकते हैं। क्यूंकि रेलवे की ओर से वाराणसी से सीधा कटरा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।

वाराणसी से वैष्णो देवी कटरा तक स्पेशल ट्रैन चलाई गई है। 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- स्पेशल रेलगाड़ी चार फेरे लगाएगी। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक नवरात्रि में वैष्णो देवी तक जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी, जो ट्रेन थीं वो पूरी तरह से फुल रहा करती थीं। इस ट्रेन के जरिए आराम से यात्री वहां जाकर दर्शन कर सकते हैं।

कुछ इस तरह है ट्रेन का शेड्यूल
04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी 16 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11:20 बजे निकल कर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04609 वाराणसी -श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रैन 18 अक्टूबर और 22.अक्टूबर को वाराणसी से सुबह 06:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में शहीद कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) , जम्मू तवी , पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , मुरादाबाद , बरेली , लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी। ऐसे में इन स्टेशनों से लोग चढ़ भी सकते हैं और उत्तर भी सकते हैं।