
Varanasi update: कोलकाता से आए दो मंजिला हाइड्रोजन जलयान के अंदर सजावट, रंगरोगन समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी होंगी। जल परिवहन अधिकारियों के अनुसार हाइड्रोजन जलयान का संचालन पर्यटन विभाग के जिम्मे होगा। 50 से 55 व्यक्तियों की क्षमता वाले जलयान को काशी से चुनार वाया प्रयागराज तक संचालन किए जाने की तैयारी है। माना जा रहा है कि यह जलयान पर्यटकों को काफी लुभाएगा। यह काशी और प्रयागराज जैसे पर्यटन इलाके लोगों को काफी आकर्षित करेगा।
कैप्टन ने जल परिवहन अधिकारियों को बताया कि यह जलयान 20 से 25 किमी की रफ्तार से चल सकता है। एक माह पहले कोच्चि शिपयार्ड से समुद्री मार्ग से होते हुए यह जलयान 13 जून को कोलकाता पहुंचा, लेकिन जलमार्ग-1 हल्दिया- वाराणसी रूट पर पानी की कमी के चलते जलयान की रफ्तार रुक गई।
Published on:
15 Jul 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
