19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi weather: बनारस में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, 45 मिनट में 20 मिलीमीटर बारिश, आगे क्या होगा?

Varanasi weather: यूपी में शुक्रवार को आंधी के साथ चमक और गरज के साथ दो चरणों में बारिश हुई। बीच-बीच में धूप भी निकली रही। इस दौरान बनारस में बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi weather changed, 20 mm water rained in 45 minutes

Varanasi weather: यूपी में शुक्रवार को आंधी के साथ चमक और गरज के साथ दो चरणों में बारिश हुई। हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकली रही। इस दौरान वाराणसी में बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मई महीने में शुक्रवार को 45 मिनट के भीतर 10 साल में सबसे ज्यादा 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तेज हवा से कई जगह बिजली की लाइन पर पेड़ भी गिरे। इससे कई इलाकों की बिजली कई घंटे तक गुल रही।

बनारस में बारिश ने मई महीने में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को आंधी के साथ चमक और गरज के साथ दो चरणों में बारिश हुई। सुबह 45 मिनट तेज बारिश हुई। बीच की अवधि में तेज धूप निकली। तीसरे पहर बाद कहीं बूंदाबादी तो कहीं हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।

यह भी पढ़ें: यूपी के 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50-60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, मौसम विभाग ने की ये अपील

46 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के चलते कई जगह पेड़, उनकी डालियां टूटकर गिर गईं। कई शेड उड़ गए। बिजली आपूर्ति पूरे दिन प्रभावित रही। शुक्रवार को लगभग 20 मिमी बारिश ने गत 12 वर्षों में नया रिकार्ड बनाया है। इसके पहले वर्ष-2017 की मई में 9 तारीख को 12.3 मिमी बारिश हुई थी।

मौसम में बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में गुरुवार की तुलना में लगभग दो डिग्री की कमी आई। वैसे औसत रूप से अधिकतम तापमान में छह डिग्री की कमी आई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.6 और न्यूनतम 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। अब एक सप्ताह तक तापमान बढ़ेगा।