Varanasi weather: बनारस में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, 45 मिनट में 20 मिलीमीटर बारिश, आगे क्या होगा?
वाराणसीPublished: May 26, 2023 10:50:44 pm
Varanasi weather: यूपी में शुक्रवार को आंधी के साथ चमक और गरज के साथ दो चरणों में बारिश हुई। बीच-बीच में धूप भी निकली रही। इस दौरान बनारस में बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Varanasi weather: यूपी में शुक्रवार को आंधी के साथ चमक और गरज के साथ दो चरणों में बारिश हुई। हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकली रही। इस दौरान वाराणसी में बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मई महीने में शुक्रवार को 45 मिनट के भीतर 10 साल में सबसे ज्यादा 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। तेज हवा से कई जगह बिजली की लाइन पर पेड़ भी गिरे। इससे कई इलाकों की बिजली कई घंटे तक गुल रही।