26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

बोले पीएम मोदी, पूर्वी भारत का गेट-वे बनेगा बनारस

बात-बात में पूर्व की प्रदेश सरकार पर लगाया विकास कार्य में अड़ंगा डालने का आरोप। सीएम योगी को दिए पूरे अंक, कहा तेजी से विकास हो रहा बनारस और यूपी का।

Google source verification

डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी

वाराणसी. जन्मदिन मनाने अपने संसदीय क्षेत्र आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी की जनता से मुखातिब थे। इस दौरान उन्होंने वाराणसी की जनता को 557करोड़ का रिटर्न बर्थ डे गिफ्ट दिया। इसमें कई योजनाओं का लोकार्पण किया तो कई का शिलान्यास। अपने करीब घंटे भर के भाषण की शुरूआत उन्होंने फिर से भोजपुरी अंदाज में किया। कहा, आप सभी भाई बंधु और भगिनी के हमार प्रणाम बा। हमरे काशी क लोगन हमे एतना प्यार देहलन की हमार मन गदगद हो जाला। आप लोगन क बेटा हई। बार-बार काशी आवै क मन करेला।

बोले पीएम, आप हमारे मालिक, हमारे हाईकमान

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए पिछले चार साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। कहा भी कि आप लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री चुना लेकिन मैं एक सासंद भी हूं और आपका जनप्रतिनिधि होने के नाते चार साल में मैने क्या किया उसका हिसाब तो देना ही है। आप हमारे मालिक हो, हमारे हाईकमान हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि बनारस पूर्वी भारत का गेट-वे बनेगा। इसका इतना विकास होगा कि देश का सिरमौर बनेगा यह शहर। शहर में विकास होगा तो उसका लाभ आसपास के गांवों और जिलों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी चाहत काशी को विश्वस्तरीय संसाधनों से जोडने की है।

लोकार्पित योजनाएं
-पुरानी काशी में शहरी विद्युत सुधार कार्य
– 3722मजरों में विद्युतीकरण
-सिंगल फेज 90,000 मीटर लगाने का कार्य
-33/11केवी के बेटावर व कुरूसातो उपकेंद्र का निर्माण
-नागेपुर ग्राम पेयजल योजना
-बीएचयू में अटल एक्यूबेशन सेंटर
– शहद परियोजना के तहत 500 मधुमक्खी बॉक्स का आवंटन
– मिट्टी के 260 विद्युत चलित चाक 26 आधुनिक भट्टी
-26 ब्लंजर आदि का वितरण
-सोलर खादी के 03 रेडिवार्प मशीन का आवंटन

शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं
-बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना
-चोलापुर में 2×40 mva का 132kva विद्युत उपकेंद्र
– रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ आपथेल्मोलॉजी की स्थापना

बोले मोदी, आपका आशीर्वाद हमेशा हमे प्रेरित करता है
मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फी थियेटर मैदान पर जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए यह सैभाग्य की बात है कि देश के लिए समर्पित एक और वर्ष की शुरुआत मैं बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से कर रहा हूं। आप सभी का प्रेम व आशीर्वाद मुझे हर पल प्रेरित करता है। सभी देशवासियों की सेवा के संकल्प को और मजबूत करता है। इसी सेवा भाव को आगे बढ़ाने के लिए साढे पांच सौ करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनका लाभ बनारस शहर ही नहीं बल्कि आप-पास के गांवों को भी मिलेगा। किसानों, बुनकरों और शिल्पकारों को नए अवसरों से जोड़ने वाले प्रोजेक्ट भी इनमें शामिल हैं।

बीएचयू बनेगा 21वीं सदी का नॉलेज सेंटर
उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को 21 वीं सदी का महत्वपूर्ण नालेज सेंटर बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इन परियोजनाओं की शुरुआत के लिए बनारस के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कहा कि 54 साल पहले लालबहादुर शास्त्री ने बीएचयू में नेत्र रोग विभाग की स्थापना की थी और आज मैं क्षेत्रीय नेत्र रोग चिकित्सा संस्थान का उद्घाटन कर रहा हूं। कहा कि बीएचयू का विस्तार ऐसा होगा कि इसे 21वीं सदी का सर्वोत्तम वैज्ञानिक संस्थान का दर्जा मिल जाएगा।

काशी का बदलाव उसकी परंपरा, प्राचीनता को सजोए रखते हुए
कहा कि काशी में जो भी बदलाव लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, वह उसकी परंपरा, प्राचीनता को सजोए रखते हुए हो रहा है। काशी की पहचान को सुरक्षित करते हुए इस शहर को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। सवा चार साल पहले जब काशीवासी बदलाव के संकल्प को लेकर निकले थे, तब से अब में अंतर दिखता और साफ-साफ दिखता है। आप तो उस व्यवस्था के गवाह रहे हैं जब हमारी काशी को भोले के भरोसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया था। आज मुझे संतोष है कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हम वाराणसी को विकास की नई दिशा देने में सफल हुए हैं। वर्षो पहले वे दिन भी थे जब काशी की ध्वस्त हो रही व्यवस्थाओं को देख कर यहां आने वाले हर व्यक्ति का मन उदास हो जाता था। बिजली के तारों के जाल की तरह यह शहर अपनी अव्यवस्थाओं में उलझा हुआ था। इसलिए मैंने ठाना था कि काशी की चौतफा अव्यवस्था को चौतरफा विकास में बदलना है।

अब नहीं दिखते उलझे बिजली के तार, एलईडी से जगमग हैं सड़कें, बिल भी कम
पीएम ने कहा कि काशी में हर दिश में परिवर्तन हो रहा है। मुझे याद है सांसद बनने से पहले भी जब मैं यहां आता था तो शहर में बिजली के लटकते तारों को देख कर हमेशा सोचता था आखिर बनारस को इससे कब मुक्ति मिलेगी। लेकिन अब शहर के बडे़ हिस्से से लटकते तार गायब हो गए हैं। बाकी जगहों पर भी इन तारों को जमीन के भीतर ले जाने का काम जारी है। बिजली के जुड़े पांच बडे़ प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। इसमें पूरी काशी को बिजली के लटकते तारों से मुक्त करने का काम भी शामिल है। शहर के साथ ही गांवों को भी पर्याप्त बिजली मिलेगी। इसी सोच से एक और विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया गया है। इसके तैयार होते ही ग्रामीण क्षेत्र के बड़े हिस्से की लो वोल्टेज की समसया निजात मिलेगा। कहा कि काशी एलइडी की रोशनी से जगमग है। एलइडी से रोशनी तो बढ़ी ही है बिजली के बिल में भी कमी आई है। आम आदमी से लेकर नगर निगम तक के बिजली बिल के मद में कमी आई है।

अखिलेश सरकार पर हमला, कहा पूर्व की सरकार विकास कार्यों की फाइल दबा देती थी
उन्होंने कहा कि वर्षों से बनारस में रिंग रोड की चर्चा थी लेकिन इसका काम फाइलों में ही दबा था। हमारी सरकार बनने के बाद 2014 में रिग रोड की फाइल को फिर से निकाला गया। लेकिन तब की यूपी की सरकार ने फिर से अड़ंगा डाल दिया। उसे लगा कि बनारस में विकास हो जाएगा तो मोदी का नाम होगा लेकिन आप लोगों ने जब यूपी की सत्ता योगी जी के हाथ कमान दी काम तेजी से शुरू हो गया। कहा, हरहुआ से गाजीपुर तक फोर लेन सडक का काम लगभग पूरा होने को है। हरहुआ से राजातालाब और चंदौली तक एक नया सर्किट विकसित करने पर तेजी से काम चल रहा है। इस रास्ते में गंगा पर एक पुल भी बनाया जाएगा। इससे बनारस शहर में यातायात का दबाव कम होगा। रिंग रोड से सिर्फ काशी नहीं आसपास के जिलों को भी लाभ होगा। बिहार , झारखंड, नेपाल, एमपी जाने के लिए यहां से निकलने वाली सड़कों का बहुत महत्व है। यही कारण है कि वाराणसी को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाली सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। वाराणसी हनुमना और वाराणसी सुल्तानपुर मार्ग पर भी हजारों करोड़ से काम हो रहे हैं।

महमूरगंज-मंडुवाडीह मार्ग की बदहाली को बताया
शहर में महमूरगंज से मंडुवाडीह आने जाने वालों को कितनी दिक्कत होती थी। स्कूली बच्चे बहुत परेशान होते थे लेकिन अब वर्षों के इंतजार के बाद फ्लाइओवर का काम भी पूरा हो चुका है। आस्था और पर्यटन की दृष्टि से पंचक्रोशी मार्ग के विकास का काम तेजी से चल रहा है। बाबतपुर से कचहरी तक बन रही सड़क पर भी साढे सात सौ करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। वाराणसी में हो रहे विकास के गवाह एयरपोर्ट पर आने वाले लोग भी बन रहे हैं। काशी के रेलवे स्टेशनों से बाहर आते ही लोगों को विकास दिखता है। लोग जब सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें पोस्ट करते हैं और खुशी जाहिर करते हैं तो यहां का सांसद होने के नाते मुझे भी बहुत खुशी होती है। चार साल पहले बाबतपुर एयरर्पोट पर महीने में आठ हजार लोग आते जाते थे। यह आकड़ा 21 लाख से ज्यादा हो गया है।

स्मार्ट शहर की व्यवस्था भी स्मार्ट
स्मार्ट बनारस की व्यवस्थाएं भी स्मार्ट हों इसके लिए इंट्रीगेटेड औरर कमांड सेंटर बहुत बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हो रहा है। यह शहर ट्रांसपोर्ट के हब के रूप में विकसित होकर दुनिया के नक्शे पर उभरने वाला है। गंगा में वाराणसी से हल्दिया तक नेशनल वाटर वे- एक का काम तेजी से जारी है।

सीएनजी से वाहन दौड़ाने का काम तेज
सीएनजी से गाड़ियां चलाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। वाराणसी को आरा और छपरा से जोड़ने का काम जारी है। काशी में आना जाना आसान हुआ है। शहर का सौंदर्य भी निखारा गया है। काशी के घाट गंदगी नहीं अब रोशनी से लोगों का स्वागत करती हैं। नावों के साथ क्रूज की सेवा भी मिल रही है। परिवर्तन से सेवा का अभियान निरंतर जारी है। जनवरी में दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों का कुंभ काशी में लगने वाला है। इसके लिए काशी सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है। आप का सहयोग भी आवश्यक होगा। एक एक काशीवासी को इसके लिए आगे आना होगा। काशी की गली, नुक्कड़ और हर चौराहे पर बनारस की सांस्कृतिक विरासत दिखनी चाहिए।

कार्गो सेंटर के बाद अब इंटरनेशनल राइस सेंटर
पीएम ने कहा कि बनारस के राजातालाब में कार्गो सेंटर की स्थापना हो चुकी है, जिससे बनारस ही नहीं पूर्वांचल के किसानों को लाभ होगा। आलू, टमाटर सहित अन्य फल व सब्जियों का निर्यात हो रहा है। अब इसके बाद इंटरनेशनल राइस सेंटर खुलने जा रहा है जिसका काम अंतिम चरण में है। मधुमक्खी पालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इससे देश में शहद के रिकार्ड उत्पादन होगा।

गंगा सफाई को एकमुस्त कार्य
कहा कि गंगा सफाई को एकमुस्त काम चल रहा है। गंगोत्री से गंगासागर तक काम चल रहा है। 21 हजार करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं। छह सौ करोड़ रुपये से तो सिर्फ बनारस में काम हो रहा है। रमना, करसड़ा एसटीपी के अलावा हजारों सीवर चैंबर बनाए जा रहे हैं। कोशिश है कि गंगा में गंदगी गिरे ही नहीं।

सीएम योगी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किया पीएम का स्वागत
कार्यक्रम के शुरूआत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ड़ॉ महेंद्र नाथ पांडेय और सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। दोनों ने ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बनारस सहित यूपी और समूचे भारत की तस्वीर ही बदल गई है।