26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्र खोदकर बाहर निकाला मासूम बच्ची का शव, फिर किया ये काम

वाराणसी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां लक्सा पुलिस ने रेवड़ी तालाब कब्रिस्तान से एक युवक को शर्मसार करने वाली हरकत करते गिरफ्तार किया है। युवक कब्रिस्तान में एक दिन पहले दफन की गई 5 साल की मासूम का शव निकालकर उसके साथ सो रहा था जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल घटना के बाद लोगों ने उसके सिर कलम तक करने की बात कही।

2 min read
Google source verification
body of an innocent girl was taken out after digging a grave then did this thing

कब्र खोदकर बाहर निकाला मासूम बच्ची का शव, फिर किया ये काम

वाराणसी। लक्सा थानाक्षेत्र के एक कब्रिस्तान में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बुधवार को क्षेत्र की एक मासूम 5 वर्षीय बच्ची की बिमारी से मौत हो गई थी, जिसे परिजनों ने रेवड़ी तालाब कब्रिस्तान में मासूम को सुपुर्द ए खाक (दफन) किया था। उसके बाद लोग वहां से घर चले गए। अगले दिन जब बच्ची के पिता कब्र पर पानी डालने और फूल चढाने पहुंचे तो उन्हें कब्र की मिटटी कुछ कम लगी। इसपर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कब की खोदाई की तो उसमे से बच्ची की लाश गायब मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो स्थानीय नशेड़ी युवक बच्ची की लाश के साथ कब्रिस्तान के ही एक कोने में सोता मिला। इसपर पुलिस ने शव को तत्काल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और युवक को गिरफ्तार कर लिए। पुलिस ने जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि ये मुस्लिम कंट्री में होता तो अब तक इसका गला काट दिया गया होता।

कब्र से निकालकर बच्ची के शव के साथ लेट गया रफी
इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेध डॉ अवधेश पाण्डेय ने बताया कि लक्सा थाना अंतर्गत रेवड़ी तालाब कब्रिस्तान की घटना है। दशाश्वमेध थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति की 5 साल की लड़की की मृत्यु बिमारी की वजह से हुई थी, जिसका शव रेवड़ी तालाब कब्रिस्तान में दफन किया गया था। वहां पर कब्र खोदने वाले मोहम्मद रफी उर्फ छोटू की मदद से कब्र खोदवाकर उसे दफन कर चल आए थे। एसीपी ने बताया कि मोहम्मद रफी नशे का लती है और रात में दो बजे के करीब उसने मिट्टी हटाकर शव को बाहर निकाल लिया और अपने पास रखकर उसके पास लेट गया था।

फूल डालने पहुंचे पिता तो खुला राज

एसीपी ने बताया कि अगले दिन सुबह बच्ची के पिता कब्र पर पानी और फूल डालने पहुंचे तो उन्हें कब्र पर मिटटी कम दिखाई दी जिसपर उन्होंने थाने को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां कब्र खोदी तो शव गायब मिला जिसके बाद शव को ढूंढना शुरू किया गया तो कब्रिस्तान में ही कब्र खोदने वाला मोहम्मद रफी उर्फ छोटू बच्ची की लाश के साथ लेटा मिला। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और शव को बच्ची के परिजनों को दिखाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल छोटू पुलिस की गिरफ्त में है।

मुस्लिम कंट्री होती तो कट चुका होता सिर

वहीं इस संबंध में स्थानीय इकबाल अहमद से बात की तो वो काफी आक्रोशित दिखे। उन्होंने कहा कि यह किसी की भी गन्दगी का आखरी स्टेज है, जो उसने किया है प्रशासन बोल रहा है उचित से उचित सजा देंगे पर ऐसे लोगों की सजा सिर्फ फांसी है। उन्होंने कहा कि यदि ये सऊदी होता तो अब तक उसकी गर्दन कट चुकी होती। कह नहीं सकता कितनी शर्मसार करने वाली ये घटना है।