
सीएम कार्यालय के समक्ष यूथ कांग्रेस का प्रदर्सन
वाराणसी. युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमत्री कार्यालय घेरने लखनऊ पहुंचे प्रदेश भर के Youth Congress कार्यकर्ताओं से पुलिस से हुई झड़प, इस झड़प में बनारस यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर घायल हो गए। लखनऊ से पत्रिका को भेजे संदेश में कुंवर ने कहा कि पुलिस चाहे जितनी लाठियां बरसाए पर यूथ कांग्रेस के लोग चुप नहीं बैठने वाले, प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने पत्रिका को बताया कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के आह्वान पर हम सभी सोमवार को पहुंचे थे लखनऊ मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने। घेराव किया भी, उसी दौरान वहां पुलिस के साथ नोकझोंक में मैं और मेरे कई साथी घायल हो गए। इसमें नवीन चौबे, राजकुमार मिश्रा आदि प्रमुख हैं। बताया कि मुझे ज्यादा ही चोटें आई हैं लेकिन ये चोट युवाओं की बेरोजगारी के आगे कुछ भी नहीं। युवाओँ के दर्द के आगे यह दर्द कोई मायने नहीं रखता। हमारा मकसद यूपी से योगी सरकार को उखाड़ फेंकना और सभी युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराना है। उसके लिए हम सभी यूथ कांग्रेस के साथी अंतिम दम तक संघर्ष जारी रखेंगे।
उन्होने कहा कि रोजगार और सम्मान की खातिर सरकार से कदम-कदम पर लड़ेंगे। कहा कि आज जो चोटें आई हैं वह मोदी-योगी सरकार की नाकामी और घबराहट की द्योतक है। उसे स्वीकार करते हुए लखनऊ की इस लड़ाई को अब बनारस की सड़कों तक लाएंगे और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी युवाओँ के रोजगार के लिए लंबी लड़ाई लड़ेंगे।
Published on:
23 Sept 2019 08:37 pm

बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
