24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान इंडिया देखकर कर दिया मासूम का अपहरण

जमीन के विवाद में किया था अपहरण, जानिये क्या है मामला

2 min read
Google source verification

image

Vikas Verma

Oct 29, 2016

recovered child

recovered child

वाराणसी. पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने उसे धोखा देकर जमीन खरीदवा दी। मनमाफिक जमीन न मिलने पर उसने पैसे वापस मांगे। इंकार पर उसे लगा कि अब पैसे डूब गए हैं। इसी चिंता में था कि टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल सावधान इंडिया के एक एपिसोड ने उसके दिमाग में अपहरण की साजिश का दिमाग दे दिया। पर शायद वह उस सीरियल की टैग लाइन भूल गया कि अपराधी कितना भी चालाक हो वह कुछ ऐसे सुराग छोड़ जाता कि पकड़ में आ ही जाता है। ऐसा ही हुआ वाराणसी में। सावधान इंडिया देखकर 13 माह के मासूम का अपहरण करके पांच लाख फिरौती वसूलने के चक्कर में लगे ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वाराणसी के पुलिस अधीक्षक नगर राजेश यादव ने शनिवार को अपने ऑफिस में मीडिया को बताया कि भेलूपुर निवासी प्रमोद के पड़ोस में रहने वाला अभियुक्त गणेश राजभर ऑटो चलाता है। प्रमोद के जीजा प्रकाश मास्टर से कुछ दिनों पहले अभियुक्त गणेश ने 3 लाख पचास हज़ार में एक जमीन खरीदी थी जो बंजर थी लेकिन गणेश को यह नहीं मालूम था।सौदा होने के बाद जब गणेश को ये बात पता चली तो उसने अपने पैसे प्रकाश मास्टर से मांगने शुरू कर दिए।
इंकार करने पर उसने खुन्नस में उसने पड़ोस में रहने वाले प्रकाश मास्टर के साले प्रमोद के बच्चे का अपहरण करने की योजना बना डाली और 27 अक्टूबर को अपने 14 साल के बच्चे से प्रमोद के 13 महीने के बच्चे को टॉफी खिलाने के नाम पर घर से बाहर मंगवाया। प्रमोद के बेटे को अपने घर में कैद करने के बाद अपने बेटे के हाथो एक चिट्ठी प्रमोद को भेजी। चिट्टी में लिखा था कि तुम्हारे जीजा ने मुझे बहुत परेशान किया है। अब तुम्हे अपना बेटा चाहिए तो 5 लाख दो वर्ना बाद में चिड़िया खेत चुग जायेगी।
पीड़ित परिवार एसपी सिटी के यंहा पहुंचा। घटना की जानकारी होने पर एसपी सिटी ने तत्काल सीओ भेलूपुर को निर्देशित किया की बच्चा हर हाल में सही सलामत बरामद हो।

सीओ भेलुपुर राजेश श्रीवास्तव ने भेलूपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच के सहयोग से अपनी जाँच पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच मुख़बिर से सूचना मिली की अभियुक्त गणेश बच्चे को लेकर मंडुआडीह स्टेशन से कही और भागने की फ़िराक में है। सीओ राजेश श्रीवास्तव ने तत्काल पूरी टीम के साथ घेराबंदी कर अभियुक्त गणेश राजभर को बच्चे के साथ मंडुआडीह स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया। मुक़दमा संख्या 561/16 धारा 363 के तहत अभियुक्त पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।गिरफ़्तारी करने वाली टीम में भेलूपुर थानाध्यक्ष व उनकी टीम शामिल रही।

ये भी पढ़ें

image