वाराणसी. पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने उसे धोखा देकर जमीन खरीदवा दी। मनमाफिक जमीन न मिलने पर उसने पैसे वापस मांगे। इंकार पर उसे लगा कि अब पैसे डूब गए हैं। इसी चिंता में था कि टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल सावधान इंडिया के एक एपिसोड ने उसके दिमाग में अपहरण की साजिश का दिमाग दे दिया। पर शायद वह उस सीरियल की टैग लाइन भूल गया कि अपराधी कितना भी चालाक हो वह कुछ ऐसे सुराग छोड़ जाता कि पकड़ में आ ही जाता है। ऐसा ही हुआ वाराणसी में। सावधान इंडिया देखकर 13 माह के मासूम का अपहरण करके पांच लाख फिरौती वसूलने के चक्कर में लगे ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।