19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडीए के नये वीसी ने संभाला कार्यभार, कहा- काशी की प्राचीनता को ध्यान रख कर होगा विकास

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, जानिए क्या है कहानी

2 min read
Google source verification
Vda New VC Rajesh Kumar

वीडीए वीसी राजेश कुमार

वाराणसी. वीडीए के नये वीसी राजेश कुमार ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पत्रिका से बातचीत में वीडीए वीसी ने कहा कि काशी की प्राचीनता को ध्यान में रख कर विकास किया जायेगा। अतिक्रमण करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा और नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

वीडीए वीसी ने कहा कि विभाग ने विकास के लिए जो कार्य शुरू किये गये हैं उन्हें आगे बढ़ाया जायेगा। शहर की समस्या के बारे में कहा कि अभी यहां पर नया आया हूं। विभागीय लोगों से सारी जानकारी ली जा रही है उसके बाद जनता की प्राथमिकता के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। काशी पुरानी नगरी है और यहां पर भारी संख्या में पर्यटक आते हैं हमारी योजना है कि पर्यटकों को अच्छी सुविधा मुहैया कराना है। काशी में ट्रैफिक समस्या भी है, विभागीय स्तर से प्रयास किया जायेगा कि पर्यटकों को पर्यटन स्थल पर जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। विकास योजना में इस बात का ध्यान दिया जायेगा कि शहर की प्राचीनता में किसी प्रकार का परिवर्तन न होने पाये। वरूणा कॉरीडोर व वरूणा ग्रीन कॉरीडोर के किनारे के अतिक्रमण पर कहा कि जिसने भी नियमों का उल्लंघन किया होगा उसे छोड़ा नहीं जायेगा। आईएएस राजेश कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व मीडिया को साथ लेकर चला जायेगा।

पहले थे आईपीएएस फिर बने आईएएस
राजस्थान के अलवर के मूल निवासी राजेश कुमार वर्ष 2008 बैच के आईएएस है। वह वर्ष 2005 में उड़ीसा बैच के आईपीएस थे बाद में फिर से मेहनत करके आईएएस बने। राजेश कुमार की प्रारंभिक शिक्षा नई दिल्ली से हुई है और दिल्ली कॉलजे ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है। मुरादाबाद में सीडीओ, बरेली में एसडीएम के साथ वर्ष 2012- 13 में संत कबीर नगर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त कन्नौज व मथुरा में भी डीएम पद की जिम्मेदारी संभाली थी। बनारस विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद संभालने से पहले आईएएस राजेश कुमार लखनऊ में कौशल विकास मिशन के एमडी पद पर थे।