वाराणसी

बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने संभाला कार्यभार

वाराणसी के वीडीए उपाध्यक्ष के पद IAS पुलकित गर्ग ने सोमवार को कार्यभार संभाला। पुलकित 2016 बिच के आईएएस ऑफिसर हैं और वाराणसी के पहले वो झांसी में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे।

less than 1 minute read
Oct 31, 2023
Varanasi News

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के 50वें उपध्यक्ष के रूप में आईएएस पुलकित गर्ग ने सोमवार की शाम कार्यभार संभाल लिया। इसके पहले उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सपत्नीक विधिवत दर्शन-पूजन किया। वीडीए उपाध्यक्ष के कार्यालय में कार्यभार संभालने पहुंचे वीडीए उपाध्यक्ष का सचिव डॉ सुनील वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बता दें कि पुलिकत गर्ग 2016 बैच के आईएएस हैं और उनकी आल इंडिया रैंक 27 थी। उन्हें एक तेज तर्रार आईएएस ऑफिसर माना जाता है।

सिविल इंजिनियर हैं पुलकित

दिल्ली के रहने वाले पुलकित गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में साल 2014 में बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने IAS की परीक्षा दी पर उन्हें 490वीं रैंक मिली जिससे असंतुष्ट पुलकित ने अगले वर्ष पुनः परीक्षा दी और 2016 में 27वीं रैंक से पास किया। इसके बाद उनकी पहली नियुक्ति बुलंदशहर में 26 अप्रैल 2017 को सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी।

बिना नक्शा पास कराए नहीं होगा निर्माण

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को सुन्दर और सुदृण बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इसी भी भवन या मल्टीस्टोरी काम्प्लेक्स का निर्माण बिना नक्शा पास कराए न किया जाए। ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
31 Oct 2023 09:44 am
Published on:
31 Oct 2023 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर