Varanasi News : गंगा दशहरा के पवन पर्व पर काशी में देर शाम भव्य गंगा आरती की गई। गंगा सेवा निधि की आरती में 11 अर्चकों ने गंगा की विशेष साथ दिया 22 कन्याओं ने जो रिद्धि-सिद्धि के रूप में उनके साथ मौजूद रहीं। इस दौरान हजारों श्रद्धालु गंगा घाट और गंगा में नौका पर सवार होकर गंगा आरती को देखते रहे। समय पर हर-हर महादेव के जयघोष और गंगा मइया की जय से घाट गूंजता रहा। इस आयोजन में लोक गायिका मैथली ठाकुर ने भी अपने स्वर का समां बांधा।