16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

Video: वाराणसी में बीच सड़क पति-पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा, चीखने लगी पत्नी, हम तोहार वाइफ हई

Varanasi News: वाराणसी के एक इलाके में अचानक से बाजार में पति-पत्नी चीखने-चिल्लाने लगे तो मजमा लग गया। पत्नी का रौद्र रूप देख पति भी सहमा दिखाई दिया।

Google source verification

Varanasi News: वाराणसी में सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पति-पत्नी का है वोल्टेज ड्रामा दिखाई दे रहा है। इस 50 सेकेण्ड के वीडियो में सबसे पहले पत्नी अपना हाथ छोड़ने के लिए पति को लबे सड़क कहती है, और कह रही है कि जबरी ले जात हौ हमें। उससे हाथ छुड़वा के चीखना शुरू करती है कि हम तोहार वाइफ हई, इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर पति को अपशब्द भी कह रही है। पति किसी से कह रहा है कि समझा लो वरना अच्छा नहीं होगा सड़क पर ड्रामा न करे। उसके बाद एक बार फिर चीखते हुए महिला, व्यक्ति के पास पहुंची और यही बात दोहरा रही कि हम तोहार वाइफ हई। वायरल वीडियो वाराणसी एक रामनगर थानाक्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने का बताया जा रहा है।