Varanasi News: वाराणसी में सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पति-पत्नी का है वोल्टेज ड्रामा दिखाई दे रहा है। इस 50 सेकेण्ड के वीडियो में सबसे पहले पत्नी अपना हाथ छोड़ने के लिए पति को लबे सड़क कहती है, और कह रही है कि जबरी ले जात हौ हमें। उससे हाथ छुड़वा के चीखना शुरू करती है कि हम तोहार वाइफ हई, इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर पति को अपशब्द भी कह रही है। पति किसी से कह रहा है कि समझा लो वरना अच्छा नहीं होगा सड़क पर ड्रामा न करे। उसके बाद एक बार फिर चीखते हुए महिला, व्यक्ति के पास पहुंची और यही बात दोहरा रही कि हम तोहार वाइफ हई। वायरल वीडियो वाराणसी एक रामनगर थानाक्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने का बताया जा रहा है।