Varanasi News : फर्रुखाबाद के देवांश यादव हत्याकांड का वाराणसी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस हत्याकांड में उसकी पूर्व प्रेमिका बीएचयू स्टूडेंट और उसके नए आशिक और उसके मित्र को पुलिस ने रविवार को हत्या सहित अन्य मुकदमों में जेल भेज दिया। इस दौरान मृतक देवांश की मां अपने बेटे की हत्या की खबर सुन पछाड़े मारकर रो रही थी। वहीं पुलिस जीप में बैठी देवांश की प्रेमिका अनुष्का से लगातार यही सवाल कर रहीं थीं कि ‘तुमने कहा था मेरे बेटे से सच्चा प्यार करती हो फिर उसकी जान क्यों ले ली।’