Varanasi News : लंका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक लग्जरी कार से ओमप्रकाश जायसवाल निवासी 95/10 चकलाल मोहम्मद मलहरा रेलवे क्रासिंग के पास थाना नैनी प्रयागराज और रेणुकेश्वर उर्फ चंदन कोरी निवासी मकान नंबर105/13 चकदाऊद नगर नैनी सब्जी मण्डी थाना नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 51 किलो गांजा बरामद किया गया है। डीसीपी काशी जोन के अनुसार इसकी कुल कीमत 6 लाख है जिसे ये प्रयागराज में नशे के सौदागरों को इसे बिहार से लेकर आ रहे थे।