22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमाम प्रयास पर लक्ष्य काफी दूर

झुंझनूं की तर्ज पर सिरोही जिले ने भी शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नामांकन बढ़ाने के लिए कमर कस कर तैयारी शुरू की, लेकिन मंजिल अभी काफी दूर है।

2 min read
Google source verification
The goal is very far away

The goal is very far away

झुंझनूं की तर्ज पर सिरोही जिले ने भी शैक्षणिक सत्र 2017-18 में नामांकन बढ़ाने के लिए कमर कस कर तैयारी शुरू की, लेकिन मंजिल अभी काफी दूर है। प्रवेशोत्सव का पहला चरण 26 अप्रले से 9 मई तक चला। इस दौरान सरकारी स्कूलों में नवप्रवेशित बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ा। हालांकि पहले चरण में लक्ष्य प्राप्त न होने पर अधिकारी बताते हैं कि दूसरे चरण में हरसंभव लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग के पास स्कूलवार नामांकन की प्रगति रिपोर्ट आई। पखवाड़े में माध्यमिक विद्यालयों में जिले में 83 हजार लक्ष्य के मुकाबले 3822 बच्चों को जोड़ा है। प्रारम्भिक शिक्षा में लक्ष्य के आधे के करीब पहुंच गया है।
सर्वाधिक पिण्डवाड़ा ब्लॉक में जुड़े
प्रवेशोत्सव के पहले चरण की रिपोर्ट में सबसे अधिक नवप्रवेशितों का नामांकन पिण्डवाड़ा ब्लॉक के स्कूलों में हुआ है। यहां पर 1220 बच्चों को जोड़ा गया है। इसके बाद सिरोही ब्लॉक में 878, शिवगंज ब्लॉक में 671 एवं सबसे कम रेवदर ब्लॉक के स्कूलों में 252 का नवीन प्रवेश किया है। ब्लॉकवार सर्वाधिक नामांकन स्कूल की बात करें तो आबूरोड के खड़ात स्कूल ने 100, पिण्डवाड़ा के वीरवाड़ा ने 83, सिरोही के जावाल ने 77, शिवगंज के अंदौर ने 58 एवं रेवदर के वासन ने 53 बच्चों को स्कूल से जोड़ा।
प्रारम्भिक शिक्षा में 50 प्रतिशत लक्ष्य पार
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के मामले में माध्यमिक शिक्षा के बाद प्रारम्भिक शिक्षा ने अद्र्धशतक मारा है। प्रारम्भिक शिक्षा के अधीन स्कूलों में पखवाड़ा भर में लक्ष्य के मुताबिक 50 प्रतिशत बच्चों को शिक्षा से जोड़ दिया गया है। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग को 6 हजार का लक्ष्य दिया गया था जिसमें 3,590 बच्चों को नवीन प्रवेश दिया गया है। अधिकारी बताते हैं कि प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में
लक्ष्य पूरा कर देंगे।
लक्ष्य प्राप्ति के लिए फील्ड से प्राप्त सुझावों के आधार पर दूसरे चरण की कार्य योजना में बदलाव किया जाएगा।
-चन्द्रमोहन उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सिरोही

ये भी पढ़ें

image