
विवेक तिवारी हत्याकांड: सिपाही प्रशांत सिंह पर हो गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, सरकार को दी चेतावनी, करेंगे...
वाराणसी. विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में आरोपित पुलिसकर्मियों के समर्थन में अब वाराणसी से भी आवाज उठने लगी है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में लोगों ने हांथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही इन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए न्याय की मांग की। इनका कहना था कि सिपाही प्रशांत पर धारा 302 की बजाय धारा 304 में मुकदमा दर्ज हो। वहीं दूसरीओर सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक बृजेन्द्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया।
संस्था से जुड़े विनीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के उत्पीड़न को लेकर आज हम लोगों ने पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो पुलिस वाले मुठभेड़ में मारे जाते हैं उनके परिजनों को भी सरकार द्वारा रिलीफ फंड दिया जाए। उन्होंने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव में कहीं हटा दिया। कुछ देर पहले तक उनसे फोन पर वार्ता हो रही थी। अब मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है।
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम सिपाही प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में यह प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। बल्कि सिपाही प्रशांत चौधरी पर धारा 302 में दर्ज किए गए मुकदमा का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्रशांत चौधरी पर धारा 302 की बजाय 304 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मांगी गई तो हम 11 अक्टूबर को मेस का बहिष्कार करेंगे। विनीत ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश भर के थानों और अन्य जगह मेस का बहिष्कार किया जाएगा। कोई भी दरोगा और सिपाही मेस में खाना नहीं खायेगा । इसके बाद भी बात नहीं बनी तो हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जायेंगे।
Published on:
05 Oct 2018 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
